img-fluid

रूस के भीषण हमले में तबाह हुआ यूक्रेन को ओडिसा बंदरगाह, 8 लोगों की मौत

December 20, 2025

कीव। रूस (Russia) ने यूक्रेन (Ukraine) के दक्षिणी शहर के ओडेसा (Odessa) में बंदरगाह के इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) पर बड़ा हमला किया है। रूस के इस मिसाइल हमले (missile attack) में 8 लोग मारे गए और 27 घायल हो गए। यूक्रेन की इमरजेंसी सर्विस ने शनिवार सुबह इस भयावह हमले की जानकारी दी है। सर्विस ने टेलीग्राम पोस्ट में कहा कि एक बस पर सवार होकर जा रहे यात्रियों में से भी कुछ लोग घायल हो गए। रात को पोर्ट पर हुए हमले के केंद्र में आने से बस सवार घायल हो गए। इसके अलावा पार्किंग लॉट में खड़ी एक ट्रक आग की चपेट में आ गई। इसके बाद कई कारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।


ओडेसा क्षेत्र के प्रमुख ओलेह कीपर ने कहा कि ओडिसा बंदरगाह पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया गया। जवाब में यूक्रेनी बलों ने ड्रोनों से एक रूसी युद्धपोत और अन्य सुविधाओं को निशाना बनाया। यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने शनिवार को एक बयान में रूसी हमले और पलटवार की पुष्टि की। टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर पोस्ट किए गए बयान के अनुसार शुक्रवार रात के हमले में रूसी युद्धपोत “ओखोटनिक” को निशाना बनाया गया। यह जहाज कैस्पियन सागर में एक तेल और गैस उत्पादन प्लेटफॉर्म के पास गश्त लगा रहा था।

हमले से हुए नुकसान की सीमा अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। इसका आकलन किया जा रहा है। कैस्पियन सागर में फिलानोवस्की तेल और गैस क्षेत्र की एक ड्रिलिंग प्लेटफॉर्म को भी निशाना बनाया गया। यह सुविधा रूसी तेल दिग्गज लुकोइल द्वारा संचालित है। यूक्रेनी ड्रोनों ने क्रीमिया के क्रास्नोसिल्स्के क्षेत्र में एक रडार सिस्टम को भी निशाना बनाया, जिसे रूस ने 2014 में यूक्रेन से अवैध रूप से कब्जा कर लिया था।

Share:

  • 'स्कूलों की छतें टपक रही हैं, लेकिन...', MNREGA पर कांग्रेस के साथ खड़े नजर आए शशि थरूर ने सरकार से पूछा सवाल

    Sat Dec 20 , 2025
    नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) के दिग्गज नेता और केरल से सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने प्रधानमंत्री जन विकास योजना (Prime Minister’s Public Development Scheme) को लेकर सवाल उठाए हैं. थरूर ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर पीएमजेवीके के तहत केरल (Kerala) को दी जाने वाली धनराशि (Amount) को लेकर कई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved