img-fluid

इन्दौर हादसे की अनकही कहानी…..मौसी से मिलने जा रहे थे, पीछे से काल बनकर आया ट्रक और पति को लील गया…

September 17, 2025

  • हादसे के जख्म बरसों निगलते रहेंगे परिवारों को…
  • तीन बेटियों और एक बेटे के सिर से उठ गया पिता का साया, मां आईसीयू में भर्ती

इंदौर। एयरपोर्ट रोड (Airport Road) पर रविवार रात काल (kaal) बनकर दौड़े ट्रक (truck) ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। नगीन नगर स्थित मारुति पैलेस निवासी महेश खतवासे (45) की जहां हादसे में मौत हो गई, वहीं उनकी पत्नी रजनी खतवासे गंभीर रूप से घायल होकर अरविंदो अस्पताल के आईसीयू में पति की मौत से अनजान पति के बारे में बार-बार पूछ रही है।

परिवार के भतीजे अजय खतवासे ने बताया कि महेश अंकल, आंटी रजनी के साथ परदेशीपुरा स्थित मौसी से मिलने जा रहे थे। रास्ते में रामचंद्र नगर चौराहे पर ट्रक ने उन्हें बेरहमी से कुचल दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि महेश अंकल का निचला हिस्सा बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। उन्हें तत्काल अरविंदो अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। दुर्घटना में उनकी आंटी रजनी को भी पेट में गंभीर चोटें आईं और उनके तीन दांत टूट गए। उन्हें आईसीयू में भर्ती कर डॉक्टरों की टीम लगातार इलाज कर रही है। फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। परिजनों का कहना है कि महेश बेहद मिलनसार और सरल स्वभाव के इंसान थे। अचानक हुए इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।


हादसे की कहानी घायल रजनी की जुबानी


एरोड्रम हादसे में गंभीर रूप से घायल रजनी ने अपने परिचितों से बातचीत में हादसे की कहानी बयां करते हुए कहा कि वह अपने पति के साथ मौसी को टिफिन देने और मिलने जा रही थी, तभी काल बनकर आए ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी, जिससे वह तो कचरे की गाड़ी के नीचे जा पहुंची और पति दोपहिया वाहन सहित घिसाते हुए बहुत दूर तक चले गए। जैसे-तैसे वह अपने आप को संभालते हुए उठी व पति के पास पहुंची और बच्चों को घटना की जानकारी फोन पर दी।

मदद करने के बहाने कोई मोबाइल ले उड़ा
अरविन्दो में उपचाररत घायल महिला ने अपने परिजनों को बताया कि घटना की जानकारी देने के लिए जब उसने पति का मोबाइल उठाया और बेटे-बेटी को सूचना देने के बाद उसके हाथ से ना जाने किसी ने मोबाइल ले लिया, जिसका अभी तक पता नहीं है। परिजनों के अनुसार या तो मोबाइल पुलिस के पास होगा या मदद के बहाने कोई अवसरवादी ले उड़ा होगा।

बाइक ट्रक के नीचे नहीं फंसती तो और कई को ले बैठता
एरोड्रम रोड पर हुए वीभत्स हादसे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वो तो अच्छा हुआ कि बेकाबू ट्रक के नीचे बाइक सवार फंस गया और उसकी रफ्तार कम हो गई, नहीं तो बड़ा गणपति चौराहे से मात्र 500 मीटर की दूसरी पर रुका ट्रक बड़ा गणपति पर सिग्नल पर खड़े कई वाहन चालकों को चपेट में लेता हुआ आगे की ओर कई जानें ले लेता।

Share:

  • बीआरटीएस को तोडऩे के टेंडर की मंजूरी उलझी

    Wed Sep 17 , 2025
    अधिकारियों ने फाइल रोकी और नेता करने लगे ठेकेदार के साथ मीटिंग इंदौर। बीआरटीएस कॉरिडोर को तोडऩे का मामला अभी भी अधर में लटका हुआ है। इसके लिए जारी किए गए टेंडर को अभी अधिकारियों ने मंजूरी दी ही नहीं है और नगर निगम के नेता ठेकेदार के साथ मीटिंग कर तोडऩे की योजना बनाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved