कल सरकारी केन्द्रों पर 35 हजार को वैक्सीन… आज शाम 18+ में ऑन स्पॉट बुकिंग का भी होगा फैसला
इंदौर। दो दिन वैक्सीनेशन नहीं है और कल 35 हजार को वैक्सीन लगाई जाना है, जिसमें 18+ में 27 हजार और 45+ में 8 हजार को वैक्सीन लगेगी। वहीं आज शाम यह भी तय होगा कि स्लॉट बुकिंग के साथ ऑन स्पॉट बुकिंग की सुविधा 18+ को मिलेगी या नहीं। वहीं अपोलो के अलावा चोइथराम (Choithram) और बॉम्बे हॉस्पिटल (Bombay Hospital) में भी 1 जून से वैक्सीन सशुल्क लगेगी। अभी राजश्री अपोलो (Apollo) में 850 रुपए शुल्क लिया जा रहा है। अभी सभी जगह कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) ही लगाई जा रही है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिय़ा के मुताबिक कल 35 हजार को वैक्सीन लगेगी। वहीं बॉम्बे हॉस्पिटल (Bombay Hospital) को भी वैक्सीन के 6 हजार डोज मिल रहे हैं। चोइथराम को भी 12 हजार वैक्सीन प्राप्त हो रही है। सूत्रों के मुताबिक अपोलो के साथ इन दोनों निजी अस्पतालों में भी 1 जून से वैक्सीनेशन शुरू होगा, जिससे शुल्क देकर वैक्सीन लगवाने वालों को बड़ी राहत भी मिलेगी। कई लोगों को स्पूतनिक (Sputnik) वैक्सीन का भी बेसब्री से इंतजार है।़
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved