
नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला एक फरवरी को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए आखिरी मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण मुकाबला हो गया है. कीवी टीम की कोशिश रहेगी कि वह यह मैच जीतकर वनडे में मिली हार का हिसाब चुकता करे. वहीं भारतीय टीम की मंशा रहेगी कि वह आखिरी मैच भी जीतकर टी20 सीरीज पर अपना कब्जा जमाए. ऐसे में तीसरा मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण मुकाबला हो गया है.
भारतीय सलामी जोड़ी ईशान किशन और शुभमन गिल का बल्ला जारी सीरीज में अबतक खामोश रहा है. किशन ने पिछले दोनों मुकाबलों में मिलाकर जहां टीम के लिए 23 रन का योगदान दिया है. वहीं गिल ने 18 रन बनाए हैं. दोनों बल्लेबाजों के इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि आखिरी मुकाबले में कैप्टन पंड्या कुछ बदलाव कर सकते हैं और विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं.
तीसरे टी20 मुकाबले से पूर्व वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने कुछ अहम मुद्दों पर बात की. इस बीच उन्होंने आखिरी मुकाबले के लिए सलामी जोड़ी के बारे में भी बात की. उन्होंने ESPNcricinfo के साथ खास बातचीत के दौरान प्लेइंग इलेवन में बदलाव के विषय पर बात करते हुए कहा कि यदि बदलाव की देखें तो गिल की जगह पृथ्वी शॉ को शामिल किया जाना चाहिए. शॉ मौजूदा समय में प्रचंड लय में चल रहे हैं. यही नहीं वह इस प्रारूप में अच्छा काम भी कर रहे हैं. लेकिन गिल भी खेलते हैं तो मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved