
विजय मोदी, इंदौर। शहर में लगातार दुष्कर्म के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, जहां पर एक ताजा मामला इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में सामने आया है। पीड़िता ने थाने पहुंचकर आरोपी खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करवाया है, पूरे मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
दरअसल शनिवार दोपहर जांच अधिकारी के अनुसार घटना इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में एक महिला को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी ने पीड़िता और उसके बच्चे को होटल में बंधक बनाकर इस गंदे काम को अंजाम दिया और महिला को जान से मारने की धमकी दी।
दरअसल पीड़िता के पति द्वारा 28 अप्रैल को खजराना पुलिस को पत्नी और बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। 7 दिन बाद पत्नी और बच्चे खुद ही पति के पास लौट आए उन्होंने बताया कि आरोपी सुशील ने उन्हें होटल में बंधक बनाकर रखा था। साथ ही 7 दिनों तक आरोपी द्वारा घिनौनी हरकत की गई। वहीं अब पुलिस द्वारा पीड़िता के बयान के बाद आरोपी की तलाश की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved