img-fluid

इंतजार खत्‍म: भारत में लॉन्‍च हुआ Realme का पावरफुल स्‍मार्टफोन, 50 MP कैमरे के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

January 09, 2023

नई दिल्ली (New Delhi) । स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme इंडिया ने लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार अपने नए फोन Realme 10 को भारत में लॉन्च कर दिया है। Realme 10 एक 4जी फोन है जिसमें मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर दिया गया है। फोन के साथ 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है और 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ फास्ट चार्जिंग भी है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सबसे खास बात यह है कि इस बजट फोन के साथ भी आपको एमोलेड डिस्प्ले मिलती है।

Realme 10 की कीमत
realme 10 को दो कलर क्लैश व्हाइट और रश ब्लैक में पेश किया गया है। Realme 10 के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये है। फोन की बिक्री 15 जनवरी से फ्लिपकार्ट समेत तमाम स्टोर से होगी। ICICI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी जिसके बाद फोन की कीमतें क्रमशः 12,999 रुपये और 15,999 रुपये हो जाएंगी।


Realme 10 की स्पेसिफिकेशन
realme 10 के साथ मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई गै। फोन के साथ 33W की SUPERVOOC चार्जिंग मिलेगी जिसे लेकर दावा है कि महज 28 मिनट में बैटरी 50 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी।

कैमरे की बात करें तो इसमें दो रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है और दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। रियर में 2 मेगापिक्सल का लेंस प्रोफेशनल पोट्रेट मोड के लिए है। कैमरे के साथ नाइट फोटोग्राफी मोड और स्ट्रीट मोड भी दिया गया है।

Realme 10 के साथ 6.4 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है। यह फोन 7.95mm पतला है जिसे लेकर कंपनी ने कहा है कि इस सेगमेंट में यह सबसे पतला फोन है। फोन के साथ 4 जीबी डायनेमिक रैम भी मिलता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें Hi-Res डुअल ऑडियो मिलेगा। फोन का कुल वजन 178 ग्राम है।

Share:

  • साल 2022 में NIA की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 73 मामले किए दर्ज; 456 लोगों को किया गिरफ्तार

    Mon Jan 9 , 2023
    नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने साल 2022 में कई बड़े अभियान चलाकर जिहादियों की कमर तोड़ दी. इस अवधि में एनआईए ने विशेष अभियानों में 456 की गिरफ्तारी के साथ, 109 खतरनाक मुजरिमों को सजा भी दिलाई है. इस एक साल के समय में एजेंसी ने देश के अलग अलग हिस्सों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved