
भोपाल। सरकारी निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार किस तरह से हावी हैं,्र इसका ताजा मामला ग्वालियर में बन रहे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ड्रीम प्रोजेक्ट हाई क्लास एयरपोर्ट के निर्माण में सामने आया है। 500 करोड़ की लागत से बन रहे न्यू एयरपोर्ट की दीवार ढह गई। इस पर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने सीधे तौर पर कहा है कि जिस कॉन्ट्रेक्टर ने निर्माण कराया था उस पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री बनने के साथ ही ग्वालियर में नवीन एयरपोर्ट के लिए प्रोजेक्ट बनाया था। इस प्रोजेक्ट में जमीन से लेकर फंड तक की जितनी भी बाधाएं थीं उनको दूर किया था। ज्योतिरादिय सिंधिया का कहना है कि यह उनके पिता का सपना था कि ग्वालियर में एक हाई क्लास एयरपोर्ट बने। इसलिए इस 500 करोड़ के प्रोजेक्ट को सिंधिया के ड्रीम प्रोजेक्ट का नाम भी दिया गया है। एयरपोर्ट का निर्माण बहुत ही उच्च स्तरीय होता है। पर यहां तो करीब 400 से 500 मीटर की नई बन रही दीवार अचानक एक दिन पहले ढह गई।
सिंधिया ने कहा देखना कितनी तेजी से एक्शन लेता हूं
सिंधिया के ड्रीम प्रोजेक्ट नए एयरपोर्ट की दीवार ढहने के वीडियो भी उस समय वायरल हुए जब केन्द्रीय नागरिक उड्डयन व इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शहर में आए हुए थे। पांच सौ करोड़ की लागत से हो रहे सिंधिया के ड्रीम प्रोजेक्ट नवीन एयरपोर्ट मामले में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बड़ा बयान दिया है। आपको बता दें कि महाराजपुरा में नवीन एयरपोर्ट की निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। लेकिन एयरपोर्ट निर्माण होने से पहले ही बन रही एयरपोर्ट की लगभग 500 मीटर की दीवार के ढहने की तस्वीरें सामने आई हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved