
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona virus) के नए और खतरनाक वेरिएंट (Dangerous Variants) माने जा रहे ओमीक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variants) के भारत में एंट्री (entry on India) के इतर देश में टीकाकरण का अभियान (vaccination campaign) निरंतर जारी है और कोविड-19 वैक्सीन(covid-19 vaccine) की डोज का कुल आंकड़ा 131 करोड़ को पार कर गया है. टीकाकरण अभियान (vaccination campaign) के तहत गुरुवार को 67 लाख से ज्यादा डोज दिए गए.
भारत सरकार (Indian Government) की ओर से आज गुरुवार देर रात जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में गुरुवार शाम 7 बजे कोविड-19 वैक्सीन की डोज (Vaccination Drive) का कुल आंकड़ा 131 करोड़ के पार कर गया है. पूरे देश में गुरुवार तक कुल 131,09,90,768 डोज दिए गए. जब तक अकेले गुरुवार को 67 लाख से ज्यादा यानी 67,11,113 डोज दिए गए.
बूस्टर डोज की 9 महीने तक जरुरत नहींः मंत्रालय
दुनियाभर में ओमीक्रॉन वेरिएंट के उभार को देखते हुए हर ओर बूस्टर डोज की मांग बढ़ी है और भारत में भी बूस्टर डोज की अनुमति दिए जाने की मांग की जा रही है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ कर दिया कि दोनों डोज लेने वालों के लिए 9 महीने तक किसी अन्य डोज लेने की जरुरत नहीं होगी.
सूत्रों के अनुसार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से संबंधित संसदीय समिति की बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई कि वैक्सीन के दो डोज ले चुके लोगों को अगले 9 महीने तक तीसरे डोज लेने की कोई जरूरत नहीं है. ये बूस्टर डोज नहीं बल्कि तीसरा डोज कहलाएगा.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक तीसरे डोज को लेकर कोई पॉलिसी नहीं बनी है. साथ ही बच्चों को वैक्सीन दिए जाने को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया जा सका बल्कि उस पर अभी भी रिसर्च जारी है. फिलहाल देश में 5 राज्यों में ओमीक्रॉन वेरिएंट के 23 केस सामने आ चुके हैं. ओमीक्रॉन के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में आए हैं और यहां पर अब तक 10 केस दर्ज हो चुके हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved