img-fluid

टारगेट पूरे न होने तक जारी रहेगा युद्ध, रूसी राष्ट्रपति पुतिन की डोनाल्ड ट्रंप को फोन पर दो टूक

July 04, 2025

मॉस्को. रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia–Ukraine War) को रुकवाने का दावा करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने एक और झटका दे दिया है. गुरुवार को ट्रंप ने पुतिन से फोन पर रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर बातचीत की, लेकिन रूस ने साफ कर दिया है कि वह अपने टारगेट (targets) पूरे किए बिना पीछे नहीं हटेगा.

क्रेमलिन ने इस बातचीत के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ फोन पर बातचीत के दौरान कहा कि रूस यूक्रेन के खिलाफ अपने अभियान को तब तक जारी रखेगा, जब तक कि सभी लक्ष्य हासिल नहीं हो जाते.


एक घंटे तक चली इस बातचीत के बाद क्रेमलिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव ने संवाददाताओं को बताया कि मॉस्को चल रहे संघर्ष का कूटनीतिक समाधान खोजने का प्रयास जारी रखेगा, लेकिन इसके मूल कारणों को अनदेखा नहीं करेगा.

उशाकोव ने कहा कि पुतिन ने ट्रंप के युद्ध को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए सीजफायर की अपील को ठुकरा दिया, जो लगभग चार साल और आधे साल से चल रहा है. हालांकि, उन्होंने कीव के साथ राजनीतिक संवाद के माध्यम से बातचीत के जरिए समाधान के लिए तैयार होने की बात कही है.

वहीं, राष्ट्रपति ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति से यथाशीघ्र शत्रुता बंद करने का आग्रह किया. पुतिन ने अपने छठी बार ट्रंप के साथ फोन पर बातचीत में अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर उन्हें बधाई दी और कहा कि अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम में रूस का भी योगदान था.

पुतिन ने कहा, “अमेरिकी क्रांति के दौरान, रूसी सम्राज्ञी कैथरीन द्वितीय ने ब्रिटेन के कूटनीतिक प्रस्तावों को ठुकरा दिया और ब्रिटिश साम्राज्य को तेरह उपनिवेशों के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए रूसी सेना भेजने से इनकार कर दिया.”

उशाकोव ने बताया कि दोनों नेताओं ने ईरान की स्थिति और पश्चिम एशिया में घटनाक्रमों सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की. पुतिन ने सभी विवादों, असहमतियों और संघर्ष के मामलों को exclusively राजनीतिक और कूटनीतिक माध्यमों से हल करने के महत्व पर जोर दिया.

Share:

  • पतंजलि को बड़ा झटका, HC ने डाबर च्यवनप्राश को बदनाम करने वाले विज्ञापन पर लगाई रोक..

    Fri Jul 4 , 2025
    नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने मंगलवार को एक अंतरिम आदेश जारी करते हुए योग गुरु बाबा रामदेव (Yoga Guru Baba Ramdev) की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurveda) को बड़ा झटका दिया है। हाईकोर्ट ने निर्देश दिया है कि पतंजलि कंपनी डाबर च्यवनप्राश (Dabur Chyawanprash) के खिलाफ कोई भ्रामक या नकारात्मक विज्ञापन प्रसारित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved