img-fluid

राजा को मारने वाला हथियार बरामद

June 17, 2025

  • राजा रघुवंशी हत्याकांड में मिला बड़ा सबूत
  • इस धारदार हथियार से हुई थी राजा रघुवंशी की हत्या, पुलिस को मिल गया बड़ा सबूत

इंदौर। राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। शिलांग पुलिस ने वह धारदार हथियार बरामद कर लिया है, जिससे कातिलों ने वार कर राजा की हत्या कर दी थी। अधिकारियों ने बताया कि हथियार, एक पारंपरिक ब्लेड है, जिसे स्थानीय रूप से ‘दाओ’ के रूप में जाना जाता है, इसे अपराध से पहले गुवाहाटी के रेलवे स्टेशन के पास खरीदा गया था।

पुलिस ने यह हथियार अपराधियों से पूछताछ के बाद बरामद किया है। पुलिस ने जहां से हथियार खरीदा था उसके दुकानदार से भी बातचीत की, जिसने उन्हें दाओ नामक हथियार बेचा था। पुलिस ने उसे भी अपना गवाह बना लिया है। इससे पहले सोनम के साथी विशाल, आकाश और आनंद को एक साथ घूमते हुए देवसिंह नाम के फोटोग्राफर ने देखा। उसने ट्वीट किया था और उसका वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। सोनम और उसके साथी चारों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया। सोनम ने अपने आशिक राज कुशवाह के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी। इस साजिश में तीन सुपारी किलर आकाश राजपूत, विशालसिंह चौहान और आनंद कुर्मी भी शामिल थे। हत्या को लूटपाट का रंग देने के लिए राजा के गहने, पर्स और मोबाइल हटा दिए गए थे।


सोनम रघुवंशी पर ससुर ने लगाया टोने-टोटके का भी आरोप
उधर राजा के पिता अशोक रघुवंशी ने सोनम पर जादू टोने का भी आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सोनम तंत्र-मंत्र के लिए भी राजा का इस्तेमाल कर रही थी। शादी के बाद सोनम के कहने पर राजा ने हमारे घर के मुख्य दरवाजे पर एक पोटली जैसी चीज लटका दी थी। फिलहाल इस पोटली को घर से हटा दिया गया है।

सभी आरोपियों को घटनास्थल ले जाएगी पुलिस
उधर मेघालय पुलिस सभी आरोपियों को शिलांग में उस खाई में लेकर जाएगी, जिसके पास राजा की हत्या की गई थी और लाश खाई में फेंक दी गई थी। पुलिस ने आरोपियों से घटना का सीन रीक्रिएट करवाएगी, जिसके बाद आरोपियों को जेल भेज दिया जाएगा।

फिरोती के 20 लाख को लेकर भी जांच
पूछताछ में यह सामने आया है कि सोनम ने राजा की हत्या के लिए 20 लाख की फिरौती आरोपियों को देने की बात कही थी। यह 20 लाख रुपए सोनम कहां से लाती, इसे लेकर भी बड़ा सवाल सामने आ रहा है। हालांकि राजा की हत्या करने वाले आरोपियों को फिरौती की रकम नहीं मिली और सोनम पुलिस की गिरफ्त में आ गई।

Share:

  • इंदौर में पहली बार स्मार्ट पिक्सल स्ट्रीट लाइट पोल का प्रयोग

    Tue Jun 17 , 2025
    २ करोड़ खर्च कर प्राधिकरण ने बिचौली हप्सी से कनाडिय़ा आरई-२ रोड को किया जगमग, १६ कैमरों के साथ मोबाइल ऐप से कंट्रोल होंगी लाइटें, कलर और थीम भी बदल सकेंगे इंदौर। प्राधिकरण जहां अपनी टीपीएस योजनाओं में 1100 करोड़ रुपए से अधिक की राशि इलेक्टिफिकेशन पर खर्च कर रहा है, तो अभी उसने इंदौर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved