img-fluid

15 मई तक मप्र में ऐसा ही रहेगा मौसम

May 04, 2023

  • एक सप्ताह तक तेज हवाएं, बारिश, ओलावृष्टि जारी रहेगी, तीन सिस्टम एक्टिव

भोपाल। मध्यप्रदेश में फिलहाल बारिश, तेज हवाएं और ओलावृष्टि से राहत नहीं मिलने वाली है। अगले सप्ताह तक मौसम ऐसा ही रहेगा। इस कारण तापमान बढऩे के आसार भी नहीं है। ऐसा प्रदेश में एक्टिव तीन सिस्टम की वजह से हो रहा है। मंगलवार को भोपाल, रीवा, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, रायसेन समेत कई जिलों में जमकर बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि अभी उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव है, जबकि एक ट्रफ लाइन साउथ वेस्ट एमपी से नॉर्थ तमिलनाडु तक गुजर रही है। तीसरे सिस्टम का असर चक्रवात के रूप में देखने को मिल रहा है, जो साउथ छत्तीसगढ़ पर बना है। इस कारण प्रदेश में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। 8 मई तक प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश जारी रहेगी। बादल भी छाए रहेंगे। वहीं, अगले 2-3 दिन तक कुछ संभाग में तेज बारिश, 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और ओलावृष्टि का दौर जारी रहेगा।


भोपाल में 6 मई तक बारिश की संभावना
राजधानी में 6 मई तक बारिश होने की संभावना है। 3 मई को कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि 4 मई को मौसम साफ रहने का अनुमान है। 5 और 6 मई को तेज बारिश हो सकती है। इससे पहले मंगलवार दोपहर बाद मौसम बदला सा रहा। दिन में हल्के बादल भी छाए रहे।

Share:

  • राजधानी में अपराधों से तौबा कर चुके बदमाश, अब लोगों को पढ़ा रहे क्राइम न करने का पाठ

    Thu May 4 , 2023
    किसी समय के कुख्यात अपराधी अब बन चुके हैं कारोबारी, रेस्टोरेंट संचालन से ऑटो ड्रायवर तक बने भोपाल। राजधानी में एक दर्जन से अधिक कुख्यात बदमाश अपराधों से तौबा कर चुके हैं। इन बदमाशों पर बीते-पांच से दस सालों के भीतर कोई अपराध दर्ज नहीं हुआ है। इतना ही नहीं हिस्ट्रीशीटर रह चुके यह बदमाश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved