
इंदौर। आज पूरा शहर योग में जुटा नजर आया। मुख्य कार्यक्रम राजबाड़ा पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के सान्निध्य में हजारों योग साधकों की मौजूदगी में हुआ। वहीं निगम द्वारा आयोजित दूसरा कार्यक्रम गोपुल चौराहे पर अभिनेत्री अदा शर्मा की मौजूदगी में महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा कराया गया।

आज विश्वभर में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस साल की थीम ‘योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ’ है। इंदौर में राजबाड़ा पर भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा आयोजित योग कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में अलसुबह से राजबाड़ा पर योग साधकों की भीड़ जुटने लगी, जिसमें न केवल पुलिस-प्रशासन, बल्कि योग साधकों के साथ युवा पर्यटन क्लब के सदस्य और एनसीसी कैडेट्स शामिल हुए। राजबाड़ा पर सुबह सवा छह बजे अतिथियों के आने और दीप प्रज्जवलन के तुरंत बाद कार्यक्रम की शुरुआत कर दी गई। विधायक गोलू शुक्ला ने सिंधिया का पारंपरिक पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। अतिथियों से संक्षिप्त उद्बोधन के बाद मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का वर्चुअल उद्बोधन हुआ। इसके बाद योग विशेषज्ञों के साथ सभी ने योग अभ्यास किया।

योग स्वयं का नहीं राष्ट्र का भी निर्माण : सिंधिया
जब हम स्वास्थ्य के बारे में सोचते हैं तो केवल अपने नहीं, राष्ट्र निर्माण के बारे में सोच रहे होते हैं। ये प्रधानमंत्री मोदी की वैश्विक क्षमता का उदाहरण है कि आज आध्यात्मिक शक्ति में भी हम विश्व पटल पर उभरकर आए हैं।

योग विश्व की संपत्ति : कैलाश विजयवर्गीय
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने योग को विश्व की संपत्ति बताते हुए कहा कि हमें हमारे ऋषि-मुनियों ने सबसे कीमती प्रसाद के रूप में योग दिया है, जिसे अब दुनिया के 135 से ज्यादा देश अपना चुके हैं।
गोपुर चौराहा पर अभिनेत्री अदा शर्मा के साथ महापौर ने किया योग, कालभैरव अष्टक का वाचन
नगर निगम द्वारा आज सुबह गोपुर चौराहे पर विशाल आयोजित योग सत्र में फिल्म द केरला स्टोरी से चर्चित अभिनेत्री अदा शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं और महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ योगाभ्यास किया। सुबह 6 बजे से ही बड़ी संख्या में योगप्रेमी स्थल पर जुटने लगे थे और 8 बजे तक विभिन्न योग आसनों का अभ्यास करते रहे। कार्यक्रम के दौरान अभिनेत्री अदा शर्मा ने कालभैरव अष्टक का वाचन किया। कार्यक्रम की एक और खास प्रस्तुति रही इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच में पदस्थ बबली खाकरे और उनकी बेटी आयुषी खाकरे का संगीत के साथ योग प्रदर्शन, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इसी अवसर पर महापौर भार्गव ने बताया कि नगर निगम द्वारा संचालित योग मित्र अभियान ने आज तीन वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस अभियान के तहत शहर के बगीचों, सार्वजनिक स्थलों और संस्थानों में प्रतिदिन योग कक्षाएं आयोजित की जाती हैं। उन्होंने कहा कि योग के माध्यम से हम सभी प्रकार के रोगों को दूर कर सकते हैं। हमारा लक्ष्य है कि इंदौर स्वच्छता के साथ-साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी देश में नंबर एक बने। कार्यक्रम में राऊ विधायक मधु वर्मा, पार्षद भरत रघुवंशी, पूर्व पार्षद भारत पारिख, मनोज परमार सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नागरिक उपस्थित रहे।
खेल प्रशाल में विदेशी प्रशिक्षकों की मौजूदगी में मनाया योग महोत्सव
इंदौर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आज रेसकोर्स रोड स्थित अभय खेल प्रशाल पर बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन की मेजबानी में योग महोत्सव शालीनता एवं अनुशासन से भरपूर माहौल में संपन्न हुआ। अनेक जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में समाजसेवी विनोद अग्रवाल एवं प्रेमचंद गोयल ने दीप प्रज्ज्वलन कर इस शिविर का शुभारंभ किया। सोवियत रूस की दो योग प्रशिक्षक अनास्तासिया एवं गिरफानोवा ने अपनी मौजूदगी से इस शिविर को और अधिक प्रभावी एवं आकर्षक बना दिया। संयोजक किशोर गोयल, राजेश बंसल ने बताया कि हजारों योग साधकों एवं योगप्रेमियों ने इस आयोजन में शामिल होकर अपनी योग क्रियाओं का प्रभावी प्रदर्शन किया। फाउंडेशन की ट्रस्टी वंशिका तपन अग्रवाल ने बताया कि सुबह पांच बजे से ही शहर के योगप्रेमियों का आना अभय प्रशाल में शुरू हो गया था। फाउंडेशन द्वारा शहर में चलाए जा रहे 18 योग केंद्रों के बारे में भी शहरवासियों को जानकारी दी गई है।
इन संस्थानों ने भी आयोजन में भागीदारी की
कार्यक्रम में बीएसएफ, आरएपीटीसी, सीडीजीआई, नाद योग, मानवता की पहचान, ब्रह्माकुमारी, अग्रवाल ग्रुप, अग्रवाल एवं वैश्य समाज तथा मूक-बधिर संस्थानों, नगर निगम, मानवता की पहचान संस्था, अन्नपूर्णा वेद विद्यालय के बटुकों, चमेलीदेवी योग केंद्र सहित शहर के विभिन्न समाजों के साधकों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।
देर से आने वाले बच्चे-बड़े सब बाहर रह गए
राजबाड़ा परिसर में कार्यक्रम लगभग तय समय पर ही शुरू हो गया। जगह कम होने के कारण ज्यादा लोगों को प्रवेश नहीं मिला, इसलिए जो सुबह सवा छह बजे से पहले अंदर आ गए, वे अंदर से बाहर नहीं जा पाए और लेट आने वाले किसी को भी अंदर आने का मौका नहीं मिला। इनमें कई स्कूली बच्चे और एनसीसी के कैडेट्स शामिल रहे। कई बच्चे तो अंदर प्रवेश के लिए गेट पर रो भी दिए। कई कार्यकर्ता भी अंदर आने वालों के लिए पुलिस से देर तक हुज्जत करते रहे।
बारिश के चलते लगे शामियाने
बारिश और मुख्य आयोजन के चलते कल ताबड़तोड़ तैयारियां प्रशासन ने की। राजबाड़ा के अंदर अतिथियों के लिए मंच लगा तो शामियाने भी लगाए गए। कम जगह होने के कारण गणेश और दरबार हॉल में बच्चों को योग के लिए बैठाया गया। बाहर भी इसी तरह की व्यवस्था की गई। कई बच्चों ने बाहर योग किया। सबसे ज्यादा बच्चे एनसीसी के शामिल हुए। कुछ स्कूल, आयुष विभाग और स्काउट एंड गाइड्स ने भी बराबर साथ दिया।
आने वाले को दिए पौधे
नगर निगम ने शामिल होने वालों को योग अभ्यास के बाद पौधे दिए। पांच सौ से ज्यादा पौधे निगम ने यहां रखवाए थे। इनमें कुछ आंवला के थे तो कुछ अन्य फलदार पौधे। शामिल सभी बच्चों और बड़ों के लिए आखिरी में नाश्ते के पैकेट और ज्यूस की व्यवस्था भी की गई थी।
यूनिवर्सिटी से लेकर वैष्णव संस्थानों में योग दिवस
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में योग गुरु जितेंद्र परमार, डॉ. सुधिरा चंदेल ने सुबह 6 से 8.30 बजे तक योग कराया। इसमें कुलगुरु राकेश सिंघई, प्रभारी कुलसचिव प्रज्ज्वल खरे, छात्र कल्याण के डॉ. लक्ष्मीकांत त्रिपाठी आदि के साथ विभागाध्यक्ष, विद्यार्थी व कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। उधर, श्री वैष्णव ट्रस्ट क्लॉथ मार्केट वैष्णव हायर सेकंडरी स्कूल एवं श्री वैष्णव एकेडमी द्वारा संयुक्त योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी ने सामूहिक योगाभ्यास कर एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के संदेश को साकार किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल हुए अनिल अग्रवाल (योग विभाग, चोइथराम कॉलेज) ने ट्रस्ट अध्यक्ष पुरुषोत्तमदास पसारी, देवेंद्र मुछाल, प्रदीप चोपड़ा, मनीष बाहेती सहित अन्य पदाधिकारी और स्कूल स्टाफ के साथ ही पालकगण को भी योगाभ्यास करवाया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved