
इंदौर। पहले सिरपुर तालाब में जमा जलकुंभी नाव से निकालने का काम होता था। पिछले दो दिनों से अब कान्ह नदी के कई हिस्सों की सफाई भी नाव की मदद से की जा रही है। नाव में सवार कर्मचारी वहां से गाद और जलकुंभी निकालकर किनारे ला रहे हैं, जिन्हें डंपरों से ट्रेंचिंग ग्राउंड भेजा जा रहा है।
पहले नगर निगम ने कृष्णपुरा, चंद्रभागा, छत्रीबाग, मच्छी बाजार, हरसिद्धि, जयरामपुर सहित कई अन्य क्षेत्रों में कान्ह नदी की सफाई के लिए जेसीबी और पोकलेन मशीनों की मदद ली थी, लेकिन किनारों के आसपास ही सफाई अभियान चलाया जा सका, क्योंकि कई जगह पानी गहरा होने के क ारण पोकलेन और जेसीबी से वहां सफाई नहीं हो सकी थी।
मुख्य बहाव वाले क्षेत्रों में कचरा और जलकुंभी जमा रहने के कारण नदी का हिस्सा खराब दिख रहा था, जिसके चलते कल दोपहर से निगम की कई टीमें नदी की सफाई के लिए नाव के सहारे उतरीम। एक नाव पर दो कर्मचारी सवार होकर कान्ह के विभिन्न हिस्सों से जलकुंभी और गाद निकालने में जुटे हैं। यह अभियान कृष्णपुरा, चंद्रभागा में शुरू किया गया है और अन्य क्षेत्रों में भी शुरू किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved