
इंदौर। नगर निगम द्वारा बाणगंगा मुख्य मार्ग से यातायात का दबाव कम करने के लिए बाणगंगा मुख्य मार्ग से बदल का भट्टा होते हुए पोलोग्राउंड तक 60 फीट नई चौड़ी सडक़ बनाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन इसके चलते कई मकानों के हिस्से सबसे ज्यादा चपेट में आ रहे थे और लोगों की परेशानी देखते हुए कल पूर्व विधायक और कई जनप्रतिनिधियों ने अफसरों के साथ क्षेत्र का दौरा किया और सडक़ की चौड़ाई 50 फीट करने पर सहमति दे दी। अब इससे कई लोगों के मकानों के हिस्से दो से पांच फीट तक ही टूटेंगे, जबकि 15 मकान पूरी तरह सडक़ की चपेट में आएंगे।
नगर निगम ने 6 माह पूर्व बाणगंगा मुख्य मार्ग से यातायात का दबाव कम करने के लिए बाणगंगा मुख्य मार्ग से बदल का भट्टा होते हुए पोलोग्राउंड स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के समीप तक 60 फीट चौड़ी सडक़ बनाने का निर्णय लिया था, ताकि बाणगंगा से वाहन चालक सीधे पोलोग्राउंड पहुंच सके और उन्हें मरीमाता चौराहे से लेकर अन्य मार्गों का उपयोग नहीं करना पड़े। इसको लेकर नगर निगम की टीम ने क्षेत्र के मकानों पर निशान भी लगा दिए थे और बड़ी संख्या में कई मकानों के हिस्से इसकी चपेट में आ रहे थे।
क्षेत्रीय रहवासियों ने मामले को लेकर कई जनप्रतिनिधियों के पास अपनी समस्या बताई थी। इस पर कल पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय, कांग्रेस के नेता दीपू यादव, जनकार्य समिति प्रभारी राजेन्द्र राठौर निगम के अफसरों के साथ क्षेत्र में निरीक्षण करने पहुंचे। वहां उन्हें रहवासियों ने कहा कि क्षेत्र में गरीब तबके के लोग रहते हंै और कई मकानों के अधिकांश हिस्से टूट रहे हं।ै इस पर मांग की गई कि सडक़ की चौड़ाई 60 फीट की बजाए 50 कर दी जाए। जनप्रतिनिधियों ने रहवासियों की बात मानी और अफसरों को 50 फीट के मान से दोबारा नपती और निशान लगाने की कार्रवाई के निर्देश दिए। हालांकि इसके बावजूद क्षेत्र के 15 से ज्यादा मकान इसकी चपेट में पूरी तरह आ रहे हैं, साथ ही दो धर्मस्थल भी शिफ्ट करना होंगे। सडक़ का निर्माण कार्य सवा करोड़ की लागत से होगा और इसके बनने से वाहन चालक बाणगंगा मुख्य मार्ग से सीधे पोलोग्राउंड तक पहुंच सकेंगे। बारिश बाद बाधक मकान-दुकान के हिस्से हटाए जाएंगे।
लक्ष्मी नगर में भी बनेगी 2 करोड़ की 40 फीट चौड़ी नई सडक़
एरोड्रम थाने के पीछे रहने वाले रहवासियों को आए दिन ट्रैफिक जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के हल के लिए पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने राजेंद्र राठौर के साथ लक्ष्मी नगर मेनरोड और केशव पीठ वाली सडक़ के निरीक्षण के बाद बताया कि इस क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की गंभीर समस्या है। इसे देखते हुए यहां 2 करोड़ रुपए की लागत से 40 फीट चौड़ा रोड बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले 40 फीट की सडक़ बनेगी, इसके बाद मास्टर प्लान के अंतर्गत आने वाली 100 फीट सडक़ का कार्य शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 60 फीट चौड़ी सडक़ पर ट्रैफिक का दबाव अत्यधिक है, इसलिए यहां दोनों ओर के ओटलों को हटाकर फुटपाथ बनाए जाएंगे। इससे राहगीरों और ट्रैफिक दोनों को राहत मिलेगी। फिलहाल 2 करोड़ की लागत से बन रही सडक़ के लिए कोई तोडफ़ोड़ नहीं की जाएगी। एमआर-5 के अधूरे कार्य को लेकर पूछे गए सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा कि इसमें कुछ आपत्तियां थीं, जिनका निराकरण करने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। राजेंद्र राठौर ने बताया कि सुपर कॉरिडोर से जुडऩे वाले एमआर-5 रोड का निर्माण विशेष निधि से हुआ है। इसके अतिरिक्त एक और 2 किलोमीटर लंबा रोड प्रस्तावित है, जिसकी लागत 7 करोड़ रुपए होगी। उन्होंने बताया कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी बांगड़दा होते हुए एमआर-5 तक पहुंचने वाले 100 फीट रोड के लिए 35 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। इस सडक़ के बनने से देपालपुर तक का आवागमन आसान हो जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved