img-fluid

पत्नी ने पति को प्यार से बुलाया मायके, अगले दिन कमरे में मिली लाश

October 03, 2025

नवादाः बिहार (Bihar) के नवादा जिले (Nawada District) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां एक युवक (Young Men) की ससुराल (In-Laws’ House) में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना इलाके के भोला बीघा गांव के रहने वाले जितेंद्र कुमार (19) के रूप में हुई. जितेंद्र, भोला बीघा गांव के कुलदीप यादव का बेटा था. दुर्गा पूजा के मौके पर जितेंद्र की पत्नी और सास ने उसे अपने गांव बुलाया था. बताया जा रहा है कि वह नारदीगंज थाना क्षेत्र के बहोरी बीघा गांव पहुंचा, जहां दुर्गा पूजा पंडाल घूमने के लिए गया था. लेकिन उसी दौरान वह अचानक लापता हो गया और कुछ समय बाद उसका शव कमरे के अंदर संदिग्ध हालत में बरामद हुआ.


जितेंद्र की शादी महज छह महीने पहले ही हुई थी. परिजनों ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी पत्नी और सास ने मिलकर उसकी हत्या की है. उनका दावा है कि शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होते रहते थे. हालांकि इन विवादों की वजह क्या थी, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. घटना की जानकारी मिलते ही नारदीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. फिलहाल मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगा.

Share:

  • चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान, स्कूली बच्चों को अब मिलेगी डबल स्कॉलरशिप

    Fri Oct 3 , 2025
    पटना: बिहार (Bihar) में चुनावी माहौल के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने स्कूली बच्चों (School Children) के लिए बड़ी घोषणा की है. सरकार ने छात्रवृत्ति की राशि (Scholarship Amount) को दोगुना कर दिया है. शिक्षा विभाग (Education Department) के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है और अब सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved