img-fluid

लिव इन में रहने वाली महिला की पार्टनर ने की हत्या

June 29, 2025

  • गुरुशंकर नगर की घटना…बेटी ने फोन लगाकर पुलिस को मां की मौत की सूचना दी, आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर। लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली एक महिला की उसके पार्टनर ने दीवार पर सिर पटक-पटककर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने रात में साथ में शराब पी थी। द्वारकापुरी टीआई सुशील पटेल ने बताया कि गुरुशंकरनगर में रहने वाली 50 साल की बसुबाई की हत्या हुई है। उसकी बेटी जमना ने फोन पर पुलिस को सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर प हुंची और पड़ताल शुरु कर दी है। यह बात सामने आ रही है कि रात को बसुबाई और रवि ने साथ मे शराब पी थी।


इसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद रवि ने बसुबाई के बाल पकडक़र उसका सिर दीवार से बार-बार टकराया और अधिक खून बहनें से बसुबाई की मौत हो गई। घटना के बाद रवि मौके से भाग गया, हालांकि उसे पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रवि मजूदरी करता है। बसुबाई का पहला विवाह खंडवा में हुआ था। उसने पहले पति को छोड़ दिया और रवि के साथ लिवइन रिलेशनशिप में पिछले डेढ़ साल से रवि के साथ रहती थी। बसुबाई को पहले पति से पांच बच्चे है, जिसमें चार बच्चे तो पहले पति के साथ खंडवा में रहते है, जबकि एक बेटी जमना बसुबाई के साथ ही रहती थी। बसुबाई के शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Share:

  • कल्याण बनर्जी और मदन मित्रा के बयान पर भड़क गईं महुआ मोइत्रा, बोलीं- 'हर पार्टी में ऐसे लोग...'

    Sun Jun 29 , 2025
    डेस्क: कोलकाता लॉ कॉलेज (Kolkata Law College) को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. इस बीच तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) ने कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) और मदन मित्रा (Madan Mitra) के विवादित बयानों से खुद को किनारे कर लिया है. इसके साथ ही टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने बनर्जी और मित्रा पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved