थाईलैंड। थाईलैंड में बौद्ध भिक्षुओं (Buddhist Monks in Thailand) से जुड़े सैक्स स्कैंडल (sex scandal) का भंडाफोड़ होने के बाद पूरे देश में हलचल मची हुई है। इस पूरे स्कैंडल में भिक्षुओं के साथ संबंध बनाने और उनकी वीडियो और फोटो निकालने वाली महिला ने दावा किया है कि उसने एक भिक्षु के बच्चे को जन्म भी दिया है। इस स्कैंडल में शामिल भिक्षुओं को मठ से बाहर निकाल दिया गया है। बता दें कि बच्चे को जन्म देने का दावा करने वाली महिला फिलहाल पुलिस की हिरासत में हैं। उसके ऊपर कई भिक्षुओं के साथ संबंध बनाने और बाद में उन्हें ब्लैकमेल करने का आरोप है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस थाईलैंड के बौद्ध भिक्षुओं और महिला विलावन एम्सावत से जुड़ा यह कांड उस वक्त सामने आया था, जब बैंकॉक के वाट त्रि थोत्साथेप मठ के मठाधीश मठ छोड़कर लापता हो गए। स्थानीय पुलिस के मुताबिक विलावन लगातार मठाधीश को ब्लैकमेल कर रही थी और उनसे पैसे ऐंठने की कोशिश कर रही थी। इस ब्लैकमेलिंग से बचने के लिए ही उन्होंने मठ से लापता हो जाने का फैसला किया। बाद में पुलिस तहकीकात में इस बात का खुलासा हुआ और विलावन को ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
स्थानीय पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार करने के बाद जब विलावन के फोन और लैपटॉप की जांच की गई तो उसके पास से कई अंतरंग वीडियो और तस्वीरें मिलीं। इसके अलावा कई चैट्स भी मिले, जिसके आधार पर उसके और अन्य बौद्ध भिक्षुओं के अंतरंग संबंधों की जानकारी सामने आई। अधिकारियों के मुताबिक इन तस्वीरों के आधार पर ही विलावन लगातार इन साधुओं से पैसे ऐंठ रही थी।
रिपोर्ट के मुताबिक महिला के पास से 80 हजार से ज्यादा तस्वीरें और वीडियो मिले हैं। इनमें वह और विभिन्न मठों के बौद्ध भिक्षु यौन संबंध बनाते दिख रहे हैं। कथित तौर पर विलावन का यह काला कारनामा पिछले कई सालों से चल रहा है। पिछले तीन सालों में उसने करीब 11.9 मिलियन डॉलर से ज्यादा की वसूली की थी। हालांकि इस धनराशि का ज्यादातर हिस्सा उसने जुए और वेबसाइटों पर खर्च कर दिया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved