img-fluid

एक साथ 10 बच्चों को जन्म देने का दावा करने वाली महिला हुई गिरफ्तार, यह है पूरा मामला

June 23, 2021

 

जोहानसबर्ग ।  दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की एक महिला ने कुछ दिनों पहले दावा किया था कि उसने एक साथ 10 बच्चों को जन्म दिया है. इस महिला के बारे में अब कहा जा रहा है कि उसने खुद से ये कहानी बनाई थी. पुलिस ने इस महिला को अरेस्ट (Arrest) कर लिया है औऱ उसे एक अस्पताल के मनोरोग वार्ड (psychiatric ward) में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने 37 साल की महिला गोसियामी को जोहानसबर्ग (johannesburg) में एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया है. इस महिला को लेकर उनके पार्टनर तेबोहो सोतेत्सी ने दावा किया था कि इस खबर के वायरल होने के बाद से ही ना तो वे गोसियामी को मिल पाए हैं और ना ही इन बच्चों को उन्होंने देखा है. 

37 साल की इस महिला ने 7 जून को सुर्खियां बटोरी थीं जब दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की स्थानीय मीडिया में सामने आया था कि इस महिला ने 10 बच्चों को एक साथ जन्म दिया है. तेबोहो ने शुरुआत में खुद ही मीडिया को इन बच्चों को लेकर जानकारी दी थी लेकिन कुछ दिनों बाद वे अपने बयान से पलट गए थे.

तेबोहो ने कहा था कि गोसियामी ना तो अपनी लोकेशन के बारे में कोई जानकारी दे रही है और ना ही बच्चों को लेकर कुछ बता रही है. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) नेशनल डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ (national department of health) का कहना है कि उन्होंने खुद जांच की है और पाया है कि इस बात के कोई सबूत नहीं मिले हैं कि इस महिला ने एक साथ 10 बच्चों को पैदा किया है.


हालांकि दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के एक लोकल मीडिया आउटलेट और स्वतंत्र मीडिया के अनुसार, इस महिला को 10 बच्चे हुए हैं लेकिन अस्पताल की लापरवाही को छिपाने के लिए अब इस महिला को फंसाने की साजिश रची जा रही है. हालांकि ये आउटलेट इन बच्चों का कोई सबूत अभी तक पेश नहीं कर पाया है.

वही इस मामले में महिला की वकील का कहना है कि उन्हें इस मेंटल अस्पताल में उनकी मर्जी के खिलाफ रखा जा रहा है और वे उन्हें आजाद कराने के लिए एक कोर्ट ऑर्डर के लिए अप्लाई करेंगी. उन्होंने कहा कि मेरी क्लाइंट ने ये भी कहा है कि वे मानसिक रूप से बिल्कुल स्वस्थ हैं.

इस महिला ने अपने पार्टनर पर भी धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कहा है कि तेबोहो और उनकी फैमिली ने इन बच्चों के नाम पर पब्लिक से डोनेशन लिया है. वही न्यूज साइट आईओएल के मुताबिक, इस महिला को अस्पताल में कई तरह के टॉर्चर का भी सामना करना पड़ रहा है.  

गौरतलब है कि इससे पहले एक बार में सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करने का रिकॉर्ड मोरक्को में माली की हलीमा सिसी के नाम था. उन्होंने एक साथ 9 बच्चे पैदा किए थे और इसी के साथ उन्होंने अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया था.

Share:

  • महाराष्‍ट्र में मिला निपाह वायरस, NIV के वैज्ञानिकों का दावा

    Wed Jun 23 , 2021
    सतारा। अभी देश कोरोना वायरस (Corona Virus) से जूझ रहा है. महाराष्ट्र (Maharastra) इससे संघर्ष करने वालों में सबसे ऊपर था. अभी यह संघर्ष खत्म ही नहीं हुआ था कि सतारा जिले (Satara District) के महाबलेश्वर की गुफाओं (Mahabaleshwar Caves) में निपाह वायरस (Nipah Virus) का पता चला है. महाराष्ट्र (Maharastra) के मिनी कश्मीर (Mini […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved