img-fluid

इंदौर की महिलाएं शहर की आन, बान और शान की मिसाल बन गईं

March 08, 2025

बेगानों के लिए अपना जीवन समर्पण करने वाली, महिला दिवस पर इंदौर की 4 महिलाओं की कहानी

इन्दौर। एमवाय हॉस्पिटल (MY Hospital) में आग लगने के दौरान जान की बाजी (Bet) लगाकर कई बच्चों की जाने बचाने वाली लीना ठाकरे (Leena Thackeray) हों या फिर गोमाता से लेकर निराश्रित लोगों को पालने वाली निलम दुबे (Nilam Dubey) या लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार करवाने वाली सारिका दावरे (Sarika Davre) हों या इन्हीं तीनों की तरह थेलेसीमिया पीडि़त बच्चों के लिए रक्तदान करने का अभियान चलाने वाली डॉक्टर रुचि क्षोत्रिय (ruchi kshotriy) हों यह चारों महिलाएं समाजसेवा के जरिए सालों से शहर की आन, बान और शान की मिसाल बन चुकी हैं।



लीना ठाकरे एमवाय हॉस्पिटल में नर्सिंग ऑफिसर हैं। साल 2008 से अपनी सेवाएं एमवाय के पीडियाट्रिक वार्ड में दे रही हैं। जब साल 2017 में बच्चों के आईसीयू में आग लगी थी, तब इन्होंने जान की बाजी लगाकर अपने सहकर्मियों के साथ मिलकर बड़ी सूझबूझ से सभी बच्चों को आग से सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। उस दिन से लेकर आज तक लीना ने अपने जीवन को मानव सेवा को समर्पित कर दिया है। गरीब मरीजों के लिए महंगी जांचों और महंगी दवाइयों की व्यवस्था में रात-दिन जुटी रहती हैं।

बेसहारा गोवंश और वृद्धों का सहारा
नीलम दुबे पति से तलाक के बाद अचानक बेसहारा हो गईं, मगर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपनी मजबूत इच्छाशक्ति के जरिए खुद बेसहारा गोवंश से लेकर निराश्रित बुजुर्गों का सहारा बन गईं। यह पिछले 14 सालों से समाजसेवा कर रही हैं। इनकी गोशाला में 50 गोमाता एव 10 नंदी तथा वृद्धाश्रम में 28 बुजुर्ग हैं, जिनमें से 20 वृद्ध माताएं एवं 10 बुजुर्ग दादा हैं।

शहर के बेसहारों की मां सारिका दावरे
शहर में सारिका दावरे की पहचान मानसिक रोगी, बेसहारा मरीजों की मां के साथ-साथ लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार करने वाली वारिस के रूप में बन चुकी है। पिछले कई सालों से महाकाल संस्था और सुल्तान-ए-इंदौर समिति के माध्यम से सडक़ों पर पड़ी बेसहारा लाशों का दाह संस्कार करती आ रही हैं। पति से तलाक होने के बाद मानसिक रोगी और लावारिस लाशों की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया है।

थेलेसीमिया पीडि़तों की बड़ी बहन बन चुकी हैं डॉ. रुचि
पिछले 15 सालों से थेलेसीमिया और ब्लड कैंसर पीडि़त बच्चों के लिए रक्तदान अभियान में दिन-रात जुटी डॉक्टर रुचि क्षोत्रिय थेलेसीमिया पीडि़त बच्चों के परिवार का हिस्सा बन चुकी हैं। सारे बच्चे उन्हें बड़ी बहन, दीदी मां के संबोधन से बुलाते हैं। अपनी बीमार मां का इलाज कराते-कराते उन्होंने पीडि़तों को नया जीवन देने के लिए रक्तदान को समाजसेवा का जरिया बना लिया, जो आज तक जारी है। वह खुद 15 सालों से रक्तदान करती आई हैं और अब तक 47 बार रक्तदान कर चुकी हैं।

Share:

  • बुरहानपुर के असीरगढ़ किले में सिक्के मिलने का दावा, मोबाइल की टॉर्च से देर रात खुदाई करते ग्रामीण

    Sat Mar 8 , 2025
    बुरहानपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुरहानपुर जिले (Burhanpur District) से 20 किलोमीटर दूर ऐतिहासिक असीरगढ़ किले (Asirgarh Fort) के लिए मशहूर असीर गांव आजकल खजाने के लिए खेतों में हो रही खुदाई के लिए काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. चार महीने पहले यहां खेतों में खजाना सोने के सिक्के (Gold Coin) होने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved