img-fluid

‘सबसे ज्यादा शराब MP की महिलाएं…’, जीतू पटवारी के इस बयान पर भड़के CM मोहन यादव

August 26, 2025

भोपाल।  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) द्वारा महिलाओं (Womens) को शराबी (Drunker) बताने वाले बयान पर हंगामा मच गया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने पटवारी के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। सीएम मोहन ने कहा है कि जीतू पटवारी का बयान लाडली बहनों (Ladli Bahno) का, आधी आबादी का अपमान (Insult) है। उन्होंने पूछा कि ये कांग्रेस की कैसी मानसिकता है? मोहन यादव ने कहा है कि हरतालिका तीज के दिन महिलाओं का अपमान दुर्भाग्यपूर्ण है, कांगेस को माफी मांगनी चाहिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)


सीएम मोहन ने कहा- “मध्यप्रदेश सरकार लगातार लाडली बहनों के लिए काम कर रही है और 50 परसेंट कार्य हमारी पहले की सरकार ने आधी आबादी के लिए किए हैं और 30 फीसदी आरक्षण महिलाओं के लिए हमारे प्रधानमंत्री लोकसभा राज्यसभा में भी जोड़ रहे हैं। लेकिन कांग्रेस की सरकार ने न कभी हमारी बहनों को आरक्षण दिया न कभी तवज्जो दी। हमारी सरकार ने लाडली लक्ष्मी योजना से लेकर लाडली बहना तक योजना चलाई।”

सीएम मोहन ने कहा- “कांग्रेस के द्वारा बहनों को शराबी कहना ये प्रदेश की सारी बहनों आधी आबादी का अपमान है। मैं समझता हूं कि इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष को माफी मांगनी चाहिए। खासतौर पर ऐसी भाषा ये बातें आज हरतालिका तीज है ऐसे में इस तरह की बातें बोलना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं समझता हूं कि बहनों के लिए जिस तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं इन योजनाओं के लिए कोई बात कही जाए। पता नहीं कौन सी मानसिकता के हैं, ये लाडली बहनों को बोरे में भरने की बात करते हैं। ये लाडली बहनों के संबंध में शराबी बोलते हैं। ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।”

Share:

  • अब दुनिया के दर्जनों देशों में 'मेड इन इंडिया' लिखे ईवी चलेंगे - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    Tue Aug 26 , 2025
    अहमदाबाद । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि दुनिया के दर्जनों देशों में (In dozens of countries of the World) अब ‘मेड इन इंडिया’ लिखे ईवी चलेंगे (Now EVs with ‘Made in India’ written on them will Run) । प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को अहमदाबाद के हंसलपुर में सुजुकी के पहले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved