
इंदौर। महापौर परिषद् को बीआरटीेएस के लिए मिले टेंडर को मंजूरी देना है। उसके पहले ठेकेदार फर्म को आज चर्चा के लिए बुलाया है, ताकि वह बीआरटीएस तोडऩे के काम की तैयारी शुरू कर सके। दूसरी तरफ एमजी रोड पर मेट्रो के अंडरग्राउंड स्टेशन के लिए भी तोडफ़ोड़ शुरू होगी। खेलकूद की गतिविधि के साथ एक मंदिर की शिफ्टिंग सहित अन्य निर्माण हटेंगे। वहीं नगर निगम का मुख्यालय भी आने वाले दिनों में टूटेगा, क्योंकि निगम ने नए भवन निर्माण के लिए लोन की राशि की जुगाड़ भी कर ली है।
1100 करोड़ रुपए का नगर निगम द्वारा जो लोन लिया जा रहा है उसमें 500 करोड़ रुपए से अधिक नए निगम मुख्यालय पर खर्च होंगे। वहीं निगम परिसर में जो नई बिल्डिंग का वर्षों से निर्माण चल रहा है उसमें तीन विभागों की शिफ्टिंग अभी कराई जा रही है। नवरात्रि तक लेखा, पेंशन और जनकार्य विभाग को पुरानी से नई बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया जाएगा। जनकार्य समिति प्रभारी राजेन्द्र राठौर के मुताबिक नई बिल्डिंग परिसर में गंदगी पाए जाने पर साफ-सफाई के निर्देश दिए और जल्द ही बिल्डिंग पूरी करने को भी ठेकेदार को कहा गया है। श्री राठौर के मुताबिक बीआरटीएस तोडऩे का टेंडर भी जल्द मंजूर होगा।
अगले हफ्ते महापौर परिषद् की बैठक में इसे रखेंगे। वहीं आज ठेकेदार फर्म को भी बुलाया है, ताकि वह अपनी तैयारी शुरू कर सके। अब बारिश भी बंद हो गई है, जिसके चलते चरणबद्ध तरीके से बीआरटीएस की रैलिंग हटाने, बस स्टॉप तोडऩे सहित अन्य कार्य हो सकेंगे। ढाई करोड़ रुपए से अधिक में निगम चौथी बार बुलाए टेंडर में इसका ठेका मंजूर करेगा। दूसरी तरफ एमजी रोड स्थित भाऊ परिसर में कबड्डी, बालीवॉल सहित अन्य खेल गतिविधियां भी बंद होंगी, क्योंकि मेट्रो के अंडरग्राउंड स्टेशन का काम शुरू हो गया है। भाऊ परिसर के अलावा धार्मिक स्थल, कुछ पुराने पेड़ भी हटाए जा रहे हैं। कल ही एक पुराना पेड़ काटा भी गया। पिछल दिनों महापौर ने खिलाडिय़ों के लिए जगह उपलब्ध कराने इंडोर स्टेशन की बात भी कही थी, ताकि कबड्डी, बालीवॉल सहित अन्य खेल गतिविधियां चलती रहें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved