img-fluid

इजरायल और ईरान में जंग तेज होने के बाद दुनिया में हड़कंप, पुतिन ने की जिनपिंग से फोन पर बात

June 19, 2025

क्रेमलिन। इजरायल-ईरान (Israel and Iran) के बीच 7वें दिन जंग (War) तेज हो गई है। इससे पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया है। इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने शी जिनपिंग (Xi Jinping) से टेलीफोन पर बातचीत की है। रूसी राष्ट्रपति सहायक यूरी उशाकोव (Yuri Ushakov) की ओर से यह जानकारी दी गई है।

दोनों नेताओं ने ईरान पर इजरायल के ताजा हमलों का विरोध किया है। उशाकोव ने कहा कि रूस और चीन की सोच समान है और दोनों देशों ने संयुक्त राष्ट्र चार्टर का उल्लंघन करने वाली इज़रायल की कार्रवाइयों की कड़ी निंदा की है। इसके साथ ही उशाकोव ने यह भी जोड़ा कि मध्य पूर्व में स्थिति का समाधान बल प्रयोग से नहीं किया जा सकता, इस पर मॉस्को और बीजिंग दोनों सहमत हैं।


बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने मुलाकात की तारीख भी तय कर ली है। इस दौरान रूस और चीन के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर भी चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि पुतिन और शी जिनपिंग की पूर्ण स्तर की बैठक 2 सितंबर को चीन में होगी। दोनों नेताओं ने G7 शिखर सम्मेलन के परिणामों पर भी बात की और शिखर बैठक में भाग लेने वाले नेताओं के बीच अंतर्विरोध पर चर्चा की। राष्ट्रपति पुतिन के सहायक ने यह भी कहा कि ज़ेलेंस्की के लिए यह G7 सम्मेलन विदेश यात्राओं में से सबसे सफल नहीं रहा।

Share:

  • UP की सभी जिलों के जेलों में सख्ती बढ़ाने का आदेश, जानें वजह

    Thu Jun 19 , 2025
    लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सभी जेलों (Jail) में सख्ती को बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। ता दें कि ये आदेश नैनी सेंट्रल जेल में अतीक अहमद (Atiq Ahmad) के बेटे अली के पास से कैश (Cash) और प्रतिबंधित सामान मिलने के बाद जारी किया गया है। मंगलवार को डीआईजी जेल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved