img-fluid

नर्मदा कलश स्थापना के साथ वल्र्ड रामायण कॉन्फ्रेंस का श्रीगणेश

January 02, 2026

जबलपुर। संस्कारधानी में आयोजित चतुर्थ वल्र्ड रामायण कॉन्फ्रेंस का विधिवत श्रीगणेश नर्मदा कलश स्थापना के साथ अत्यंत भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का श्रीगणेश पूज्य ज्ञानेश्वरी दीदी, पंडित रोहित दुबे, आयोजन अध्यक्ष अजय विश्नोई, सचिव डॉ. अखिलेश गुमास्ता, पंकज गौर, रवि रंजन, शरद काबरा, रामजी अग्रवाल, प्रवेश खेड़ा, पवित्र मिश्रा, आलोक पाठक सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। नर्मदा कलश की स्थापना श्री सुधीर अग्रवाल एवं विनोद दीवान द्वारा की गई। इसके पश्चात वल्र्ड रामायण कॉन्फ्रेंस की सफलता हेतु नगर एवं ग्रामीण अंचलों में आयोजित सुंदरकांड पाठों की पूर्णाहुति के अवसर पर मानस भवन सभागार में नेमा मानस मंडल एवं नयागांव महिला मंडल द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ प्रस्तुत किया गया।
सुंदरकांड प्रभारी विनोद दुबे, राजेन्द्र नेमा ने बताया कि सुंदरकांड पाठ में सहयोग करने वाली 82 रामायण मंडलियों की विशेष उपस्थिति रही, जिससे सभागार भक्तिरस से सराबोर हो उठा। कार्यक्रम के दौरान डॉ. रेणु अरुण पांडे एवं उनकी टीम द्वारा रामायण विषय पर लाइव पेंटिंग की गई, जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए और तालियों से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।


सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में पुणे से पधारी प्रियल नाज पांडे गटकर द्वारा गीत रामायण, जबलपुर की बाल कलाकार ईरा दीक्षित द्वारा श्री राम चंद्र कृपालु भज मन पर कथक नृत्य, वनवासी चेतना आश्रम की छात्राओं द्वारा राम भजन, विंग्स कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा शिव तांडव, शिव शक्ति कला केंद्र, जबलपुर द्वारा रामं राघवम्, तथा त्रिविधा डांस एकेडमी की निलांगी कालांतरे द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी गई। सभी प्रस्तुतियों को दर्शकों ने मंत्रमुग्ध होकर सराहा और तालियों की गूंज से सभागार गूंज उठा।

विशेष आकर्षण: रेत पर राम मंदिर
कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण ओडिशा के पुरी से पधारे प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट गोपाल चरण समाल रहे, जिनका यह प्रथम जबलपुर आगमन था। उनके द्वारा रेत पर राम मंदिर का निर्माण दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। गोपाल जी की अद्भुत सैंड आर्ट को उपस्थित जनसमूह ने मुक्तकंठ से सराहा।

कॉन्फ्रेंस में आज ये कार्यक्रम होंगे
मानस भवन के सभागार में शुक्रवार को चतुर्थ वल्र्ड रामायण कॉन्फ्रेंस का विधिवत उद्घाटन दोपहर 3 बजे किया जाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम में श्री रामचंद्र पथ गमन न्यास, भोपाल के अध्यक्ष एवं प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि तथा केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सारस्वत अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह करेंगे। कॉन्फ्रेंस के प्रमुख आकर्षणों में सांय 4:30 से 4:50 बजे तक नंदीग्राम की एक शाम मोनो थिएटर का मंचन होगा। इसके पश्चात सांय 6 से 7:30 बजे तक परम पूज्य जगतगुरु तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज (चित्रकूट) का प्रवचन होगा। रात्रि 7:30 से 8 बजे तक कवि कोविद कहिए सके कहां ते विषय पर श्री सुदीप भोला एवं रामायण द्विवेदी (अयोध्या) प्रस्तुति देंगे। रात्रि 8 से 9:15 बजे तक श्रीलंका के श्री डान दिनेश कुमार द्वारा रावण के संगीत वाद्य यंत्रों का वादन तथा पटना की नाटक मंडली द्वारा भरत चरित्र पर नाट्य प्रस्तुति होगी। आयोजकों के अनुसार, यह कॉन्फ्रेंस रामायण की वैश्विक विरासत, सांस्कृतिक संवाद और शोध को सशक्त मंच प्रदान करेगी।

Share:

  • डुमना एयरपोर्ट पर टैक्सी चालकों की मनमानी पर नकेल

    Fri Jan 2 , 2026
    पुलिस ने सुरक्षा के लिए लगाए हेल्पलाइन स्कैनर जबलपुर। नए साल के स्वागत के साथ ही जबलपुर पुलिस प्रशासन ने हवाई यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए एक बड़ी पहल की है। लंबे समय से डुमना एयरपोर्ट पर टैक्सी चालकों द्वारा की जा रही मनमानी और अवैध वसूली की शिकायतों को देखते हुए पुलिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved