img-fluid

दुनिया की पहली DNA आधारित कोरोना वैक्‍सीन तैयार, भारत में मिली मंजूरी, सुई भी नहीं चुभेगी

August 21, 2021

नई दिल्ली। जायडस कैडिला (zydus cadilla) की कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine)को देश में आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। इस वैक्सीन को ZyCov-D नाम दिया गया है। खास बात यह है कि यह डीएनए पर आधारित दुनिया की पहली स्वदेशी वैक्सीन है। इस टीके को 12 साल व इससे अधिक उम्र के लोगों को दिया जा सकता है। डीबीटी ने बताया कि जाइकोव-डी ( ZyCov-D) डीएनए आधारित(DNA Based ) कोरोना वायरसरोधी दुनिया का पहला टीका है। इसके अनुसार टीके की तीन खुराक दिए जाने पर यह सार्स-सीओवी -2 वायरस के स्पाइक प्रोटीन का उत्पादन करता है जो बीमारी तथा वायरस से सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।



इस वैक्सीन की कई खूबियों के बारे में बताया गया है। इसकी एक खासियत यह भी है कि इसे बिना सुई की मदद से फार्माजेट तकनीक से लगाया जाएगा, जिससे साइड इफेक्ट के खतरे कम होते हैं। बिना सुई वाले इंजेक्शन में दवा भरी जाती है, फिर उसे एक मशीन में लगाकर बांह पर लगाया जाता है। मशीन पर लगे बटन को क्लिक करने से टीका की दवा अंदर शरीर में पहुंच जाती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाइडस कैडिला के कोविड टीके ‘जाइकोव-डी को भारत के औषधि महानियंत्रक से मिली आपात इस्तेमाल की मंजूरी को एक ”बेहद महत्वपूर्ण क्षण बताया और कहा कि विश्व के पहले डीएनए-आधारित कोविड-19 रोधी टीके को मंजूरी मिलना भारत के वैज्ञानिकों के नवोन्मेषी उत्साह का प्रमाण है।’

Share:

  • इस बार रक्षाबंधन पर ग्रह-नक्षत्रों का खास योग, भाई-बहन के बीच प्रेम होगा ज्यादा गहरा

    Sat Aug 21 , 2021
    नई दिल्‍ली । रक्षाबंधन (Rakshabandhan) का त्योहार 22 अगस्त दिन रविवार को मनाया जाएगा. भाई-बहन (brother and sister) के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन हर साल सावन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस दिन बहने अपने भाइयों की कलाई पर राखी (Rakhi) बांधती हैं और उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं. इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved