img-fluid

विझिंजम बंदरगाह से आज रवाना होगा दुनिया का सबसे बड़ा कंटेनर जहाज MSC IRINA, बर्थिंग प्रक्रिया शुरू

June 09, 2025

डेस्क: दुनिया के सबसे बड़े कंटेनर जहाज (Container Ship) एमएससी इरिना (MSC IRINA) के केरल के तिरुवनंतपुरम जिले के विझिंजम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह (Vizhinjam International Port) पर पहुंचने के साथ ही बर्थिंग (Berthing) प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अडानी समूह (Adani Group) इस बंदरगाह का मैनेज करता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने 2 मई विझिंजम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह का उद्घाटन किया था.

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन ने कल रविवार को बताया कि एमएससी इरिना सोमवार को विझिनजाम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह से अपनी पहली यात्रा की शुरुआत करेगा. एपीएसईजेड ने आगे बताया कि यह जहाज की दक्षिण एशियाई बंदरगाह की पहली यात्रा होगी.

एपीएसईजेड ने जारी एक बयान में कहा, “TEU (ट्वेंटी-फुट इक्विवेलेंट यूनिट) क्षमता के हिसाब से दुनिया के सबसे बड़े कंटेनर जहाज के रूप में पहचाने जाने वाले एमएससी इरिना को सोमवार सुबह विझिंजम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह पर डॉक करने के लिए तैयार किया गया है और मंगलवार तक बर्थ किया जाएगा.” इस विशालकाय जहाज की लंबाई 399.9 मीटर है जबकि चौड़ाई 61.3 मीटर. यह जहाज फीफा की ओर से नामित स्टैंडर्ड एक फुटबॉल मैदान से करीब चार गुना लंबा है. MSC IRINA को 2 साल पहले मार्च 2023 में लॉन्च किया गया था और उसी साल अप्रैल में इसकी पहली यात्रा शुरू हुई थी.


पीएम मोदी ने पिछले महीने 2 मई को करीब 8,900 करोड़ रुपये की लागत वाले ‘विझिंजम इंटरनेशनल डीपवाटर मल्टीपर्पज सी-पोर्ट’ का उद्घाटन किया था. यह देश का पहला समर्पित कंटेनर ट्रांसशिपमेंट बंदरगाह है. इसे भारत के समुद्री क्षेत्र के मामले में बेहद अहम माना गया. इस बंदरगाह की वजह से केरल की स्थिति वैश्विक समुद्री मानचित्र पर बेहद अहम हो जाएगी. ये बंदरगाह तिरुवनंतपुरम जिले में बनाया गया है. इससे अंतरराष्ट्रीय व्यापार और शिपिंग में भारत की भूमिका में काफी बदलाव आ जाएगा.

विझिंजम देश का पहला समर्पित ट्रांसशिपमेंट सी-पोर्ट है और यह देश का पहला अर्ध-स्वचालित बंदरगाह भी है. यह बंदरगाह बेहद अहम इंटरनेशनल शिपिंग रूट से महज 10 समुद्री मील की दूरी पर स्थित है. अब तक भारत के करीब 75 फीसदी ट्रांसशिपमेंट कंटेनर श्रीलंका के कोलंबो बंदरगाह की ओर मैनेज किया जाता था, लेकिन अब यह ट्रैफिक विझिंजम की तरफ आ जाएगा. इससे विदेशी मुद्रा और राजस्व में काफी फायदा होने की उम्मीद है.

Share:

  • मुंबई से लखनऊ जा रही पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर 5 यात्रियों की मौत

    Mon Jun 9 , 2025
    नई दिल्ली. मुंबई (Mumbai) से लखनऊ (Lucknow) जा रही पुष्षक ट्रेन (Pushpak Express) में हादसा हुआ है. ट्रेन से गिरकर (falling) पांच यात्रियों (5 passengers) की मौत हो गई है. सेंट्रल रेलवे का कहना है कि यह हादसा दिवा-कोपर रेलवे स्टेशन के बीच हुआ. सेंट्रल रेलवे का कहना है कि कुछ यात्री CSMT की ओर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved