
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में महाविकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) में बड़ा उलटफेर हुआ है. चुनाव (Election) में हार का जख्म अभी भरा भी नहीं था कि शरद पवार (Sharad Pawar) और उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को एक और बड़ा झटका मिला है. जी हां, एमवीए यानी महाविकास अघाड़ी से अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की समाजवादी पार्टी ने अपना नाता तोड़ लिया है. उद्धव के करीबी के बयान के बाद सपा ने एमवीए से खुद को अलग कर लिया है.
दरअसल, विपक्षी गठबंधन को बड़ा झटका देते हुए समाजवादी पार्टी ने शनिवार को महाराष्ट्र विकास अघाड़ी से नाता तोड़ लिया. महाराष्ट्र सपा प्रमुख अबू आजमी ने इसका ऐलान किया. दरअसल, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के करीबी नेता ने बाबरी मस्जिद विध्वंस की सराहना की थी. राज्य में समाजवादी पार्टी के दो विधायक हैं.
दरअसल, महाराष्ट्र सपा प्रमुख अबू आजमी ने शिवसेना के एक अखबार में छपे विज्ञापन को इस बड़े फैसले के पीछे की वजह बताया. इस विज्ञापन में बाबरी मस्जिद को गिराने वालों को बधाई दी गई थी. आजमी ने कहा, ‘उनके सहयोगी ने एक्स पर भी मस्जिद विध्वंस की सराहना करते हुए पोस्ट किया है.’ उन्होंने घोषणा की, ‘हम महाविकास अघाड़ी छोड़ रहे हैं. मैं अखिलेश सिंह यादव से बात कर रहा हूं.’
यह घोषणा उद्धव सेना के एमएलसी मिलिंद नार्वेकर की ओर से बाबरी मस्जिद विध्वंस की एक तस्वीर पोस्ट करने और शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के हवाले से ‘मुझे ऐसा करने वालों पर गर्व है’ लिखने के बाद आई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved