
भोपाल। श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को उसके मोहल्ले में रहने वाले शादीशुदा मनचले ने पीछा कर छेड़ा और महिला की मासूम बेटी के हाथ से एक पत्र भी भिजवा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार 27 वर्षीय महिला गंगा नगर झुग्गी बस्ती के पास रहती है। उसी मोहल्ले में नरेश मालवीय भी रहता है। दोनों की झुग्गियों के मध्य करीब 50 फ ीट का अंतर है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि नरेश उसे देखकर पहले भी अश्लील इशारे करता था। बीते दिनों उसका पीछा किया, लेकिन लोकलाज के कारण उसने पुलिस में शिकायत नहीं की। गुरुवार को महिला की मासूम बच्ची के हाथ मनचले ने एक पत्र भिजवाया और मासूम से बोला कि अपनी मां को बोल देना कि वह मुझसे बात कर लेगी। मासूम ने जब मां को पत्र दिया तो वह विरोध करने के लिए घर से बाहर आई। इतने में आरोपी भी कुछ दूरी पर खड़ा होकर अश्लील इशारे करने लगा। महिला के शोर मचाने के बाद आरोपी मौके से भाग गया। पुलिस जल्द ही आरोपी के गिरफ्तारी का दावा कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved