
बोस्टन। अमेरिका (America) के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले पेंटागन (Pentagon) के गोपनीय दस्तावेजों (Confidential Documents) को सार्वजनिक कर एक युवक (Young Man) ने सुरक्षा एजेंसियों (Security Agencies) का भी होश उड़ा दिया है। इसमें यूक्रेन युद्ध (Ukraine War) पर गोपनीय सैन्य दस्तावेज समेत अन्य महत्वपूर्ण पत्रावलियां शामिल हैं। इस जुर्म में बोस्टन के एक संघीय न्यायाधीश ने ‘मैसाचुसेट्स एयर नेशनल गार्ड’ के कर्मी को दोषी ठहराया है।
अदालत ने उसे यूक्रेन युद्ध के संबंध में अत्यधिक गोपनीय सैन्य दस्तावेजों व अन्य को लीक करने के जुर्म में 15 साल की सजा सुनाई है। अमेरिकी जिला न्यायाधीश इंदिरा तलवानी ने जैक टेक्सेरा नामक 22 वर्षीय युवक को गोपनीय सैन्य दस्तावेजों को लीक करने के जुर्म में यह सजा सुनाई है। टेक्सेरा ने राष्ट्रीय रक्षा से जुड़ी सूचनाओं को जानबूझकर एकत्र करने और प्रसारित करने के छह मामलों में इस साल की शुरुआत में जुर्म कुबूल किया था। सजा सुनाए जाने के दौरान टेक्सेरा संयमित दिखाई दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved