img-fluid

पुलिसवालों से त्रस्त युवक ने दूसरी मंजिल से लगाई छलांग

October 07, 2022

  • आरोप…जब इच्छा होती उठाकर ले जाते, कार्रवाई कर जेल पहुंचा देते, युवक बोला- ऐसे जीने से मौत अच्छी

इंदौर। एक युवक ने घर की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। आरोप है कि वह पुलिसवालों की प्रताडऩा से परेशान था। पुलिसवाले उस पर जबरदस्ती मुकदमा दर्ज करवा देते थे। घायल युवक का इलाज जारी है। उसकी मां ने कनाडिय़ा थाने के तीन पुलिसकर्मियों पर जबरदस्ती केस लादने का आरोप लगाया, साथ ही अफसरों से मामले की शिकायत की।


भूरी टेकरी कनाडिय़ा के रहने वाले ऋषि पिता रमेश को घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी मां संगीता का कहना है कि भूरी टेकरी पर कुछ लोग नशा करते और नशीले पदार्थ बेचते हैं। ये लोग कनाडिय़ा थाने के पुलिसकर्मी मनोज, जगदीश जाट और नीरज गुर्जर से मिले हुए हैं। तीनों पुलिसकर्मी इनसे रुपए भी लेते और ऋषि को पकडक़र थाने ले जाते और उस पर कार्रवाई कर देते हैं।

कुछ समय पहले भी ऋषि पर आम्र्स एक्ट का ऐसे ही केस लगा दिया था, जबकि ऋषि का उस केस से कोई लेना-देना नहीं था। इसकी शिकायत डीसीपी को भी की गई। बार-बार पुलिसवालों से परेशान होकर ऋषि ने घर की दूसरी मंजिल पर जाकर छलांग लगा दी। उसका यह भी आरोप है कि आगे भी पुलिसवाले उस पर कार्रवाई करने वाले थे, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया और अब वह जीना नहीं चाहता।

Share:

  • सनी देओल लापता के लगाए गए पोस्टर

    Fri Oct 7 , 2022
    गुरदासपुर। गुरदासपुर (gurdaspur) के भाजपा सांसद सनी देओल (sunny deol) के प्रति लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। चुनाव (election) जीतने के बाद एक बार भी अपने संसदीय क्षेत्र में नहीं आने से पूरे गुरदासपुर में सनी देओल लापता के पोस्टर लगाए गए हैं। युवाओं ने पठानकोट (pathankot) सिटी रेलवे स्टेशन के सात स्थानों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved