img-fluid

युवाओं ने पटना की वृद्धा का ढूंढा परिवार

August 16, 2023

वृंदावन से लापता हुई महिला गलत ट्रेन में चढक़र पहुंची इंदौर
रेलवे पुलिस ने पहुंचाया था वृद्धााश्रम, दामाद के साथ पहुंची घर, छलक उठीं आंखें
इंदौर।  रेलवे पुलिस (Railway Police) ने प्लेटफार्म (Platform) पर भटकती मिली 70 वर्षीय महिला (Women) को पितृपर्वत (Pitriparvat) स्थित वृद्धाश्रम में पहुंचाया तो यहां के संचालक और युवाओं ने मथुरा, वृंदावन, पटना सहित बिहार के कई थानों में गुमशुदा महिलाओं की लिस्ट खंगाली और आखिरकार उसे परिवार से मिला ही दिया।


परिवार से बिछड़ी 70 वर्ष की वृद्धा इंदौर के युवाओं की मदद से परिवार से मिल सकी। पटना की निवासी गोदावरीबाई मथुरा वृंदावन की यात्रा के दौरान परिवार से बिछड़ी और गलत ट्रेन में चढक़र इंदौर पहुंच गई। इंदौर के युवाओं ने मां की तरह सेवा कर न केवल संरक्षण दिया, बल्कि परिवार को ढूंढने के लिए मथुरा और पटना की सूची खंगाल डाली। निराश्रित सेवाश्रम देवधरग्राम पितृ पवर्त स्थित वृद्धाश्रम में रेलवे पुलिस बल द्वारा उक्त महिला को पहुंचाया गया था, जिसके बाद से ही गोलू सैनी, यश पाराशर परिवार की खोज में जुट गए थे। यश पाराशर ने बताया कि महिला सिर्फ अपने जिले का नाम खगडिय़ा बिहार बता पा रही थी। इसके अलावा कोई भी जानकारी महिला को नहीं थी। महिला ने बताया कि वह अपनी बेटी के साथ मथुरा और वृंदावन की यात्रा करने निकली थी, जहां साथ छूटने के बाद गलत ट्रेन में सवार हो गई।


दामाद आया लेने
बिहार से कई थानों में दर्ज गुमशुदा महिलाओं की लिस्ट खंगालने के बाद ही जब उक्त महिला का कोई पता नहीं चला तो मथुरा वृंदावन पुलिस की मदद लेकर सूची खंगाली गई, जिसमें मथुरा थाने में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होना पाया गया। बेटे केदारसिंह और बहू उषादेवी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पटना थाने में तैनात दामाद कांस्टेबल अमित कुमार सूचना मिलने पर इंदौर पहुंचे और आज सुबह महिला परिवार के पास पटना पहुंच गई। ज्ञात हो कि युवाओं द्वारा अब तक 600 से अधिक गुमशुदा हुए वृद्ध महिला-पुरुषों को परिवार से मिलाया जा चुका है।

Share:

  • गांव बदले शहरों में, बिचौली आगे निकला, कनाडिय़ा, देपालपुर भी कतार में

    Wed Aug 16 , 2023
    कृषि भूमि को आवासीय कराने के डायवर्शन शुल्क से राजस्व के खजाने में आए 14 करोड़ इंदौर। इंदौर (Indore) के समीपस्थ गांव तेजी से शहरों में बदलते जा रहे हैं। कृषि भूमि को आवासीय कराने के डायवर्शन टैक्स (diversion tax) के रूप में इंदौर जिला प्रशासन (Indore District Administration) ने अब तक 13 करोड़ 93 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved