img-fluid

जुआं फड़ से भगाने पर युवक की कर दी हत्या

December 13, 2021

जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्रातंर्गत गौतम नगर बगीचा में ताश पत्तों पर जुआं खेलने के दौरान पहुंचे युवकों को वहां से भगाने की कीमत एक युवक को अपनी जान गंवाकर चुकानी पड़ी। क्रोधित बदमाशों ने युवक को घेरकर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिसे परिजन गंभीरावस्था में मेडिकल अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने घेराबंदी कर वारदात करने वाले तीनों आरोपियों को करौंदा बाईपास के समीप से धर दबोचाअधारताल टीआई शैलेष मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया किआशीष केवट गौतम नगर बगीचा में अपने कुछ परिचितों के साथ ताश-पत्ते खेल रहा था।


जहां पर सागर ठाकुर भी पंहुचा, जिसे आशीष केवट ने डांटकर भगा दिया। शाम लगभग 05.00 बजे सागर ठाकुर अपने दो दोस्त सावन गौंटिया एंव रवि गौंटिया के साथ पंहुचा तथा विवाद करते हुये सावन एंव रवि ने आशीष केवट को पकड़ लिया तथा सागर ठाकुर ने चाकू से हमला कर जांघ एंव पिंडली में पीछे चोट पहुंचाते हुये मौके से फरार हो गये। खून से लथपथ आशीष को उसके परिजन गंभीरावस्था में मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपारंत आशीष को मृत घोषित कर दिया। घटित हुई घटना की जानकारी लगते ही एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश जारी किये, जिस पर रात्रि करीब 12 बजे पुलिस टीम ने आरोपियों को करौंदा बाईपास के समीप उस समय धर दबोचा, जब वह फरार होने की फिराक में थे।

Share:

  • कहीं शहर का बैंड न बज जाए!

    Mon Dec 13 , 2021
    शहर के नामचीन बैंड संचालक की फोटो विदेशी नागरिकों के साथ हुई वायरल जबलपुर। ओमीक्रोन वायरस को लेकर पूरा देश भयभीत और सतर्क है। भय इसलिय क्योंकि 2021 में जो मंजर पूरे देश और दुनिया ने देखा वह बड़ा ही भयावय था। जिसके बाद बड़ी मुश्किलों से लोगों ने अपनों को खोकर फिर से जिंदगी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved