img-fluid

बीच सड़क पर युवक की चाकू से गोदकर हत्या, हमलावर फरार

May 18, 2022

  • बाइक से आए दो हमलावरों ने टीला जमालपुरा इलाके में दिया वारदात को अंजाम
  • पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी

भोपाल। राजधानी के टीला जमालपुरा इलाके में मंगलवार रात एक युवक की सरेराह चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का कारण और आरोपितों के बारे में फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में बाइक सवार दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए हैं। वह काफी दूर से उसका पीछा कर रहे थे। घटनास्थल पहुंचकर उन्होंने चाकू से युवक पर ताबड़तोड़ वार किए और भाग निकले। पुलिस हुलिए के आधार पर आरोपितो की तलाश कर रही है।



पुलिस के मुताबिक बैरागढ़ इलाके में रहने वाला वसीम उर्फबशीर (30) भारत टाकीज स्थित एक होटल में काम करता था। मंगलवार को वह रोजाना की तरह ई-रिक्शा में बैठकर टीला जमालपुरा पहुंचा। रिक्शे से उतरने के बाद वह बस पकडऩे के लिए स्टाप की तरफ जा रहा था। करीब 50 मीटर आगे जाकर वह साई मंदिर के पास पहुंचा, तभी पहले से मोटर सायकिल पर खड़े दो युवकों ने उसे रोक लिया। बशीर कुछ समझ पाता, इसके पहले एक युवक ने उसके सीने में चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए और दोनों वहां से भाग निकले। चाकू लगते ही बशीर लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। राहगीरों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

पहले से पीछा कर रहे थे बाइक सवार हमलावर
घटना के बाद पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो पता चला कि बाइक सवार दो अज्ञात युवक काफी पहले से उसका पीछा कर रहे थे। बशीर रोजाना इसी प्रकार ई-रिक्शा और फिर बस पकड़कर घर पहुंचता था। अनुमान है कि आरोपित को इसकी जानकारी पहले से रही होगी। फुटेज से पता चला है कि बाइक सवार दोनों युवक पहले रिक्शे के पीछे देखे गए हैं। कुछ देर बाद वही बाइक सवार दोनों युवक बशीर के मौके पर पहुंचने से पहले उसका इंतजार करते हुए दिखाई दिए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपितो की पहचान के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

Share:

  • सिस्टम की खामी की वजह से पंजीयन सत्यापित नहीं करा रहे डॉक्टर

    Wed May 18 , 2022
    भोपाल। प्रदेश के 22 हजार से ज्यादा डाक्टरों ने सिस्टम की खामी की वजह से मध्य प्रदेश मेडिकल काउंसिल में अपने पंजीयन का दोबारा सत्यापन नहीं कराया है। इसकी वजह कई डाक्टरों का एमबीबीएस के आधार पर पंजीकृत होना है। जबकि कई ने एमडी-एमएस और सुपर स्पेशियलिटी कोर्स भी कर लिया है और वे इसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved