मुंबई (Mumbai) । बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के मुंबई स्थित जुहू वाले घर में चोरी होने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने जांच के बाद दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस अभी दोनों कथित आरोपियों से सवाल-जवाब कर रही है। मामले से जुड़े एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है कि यह घटना एक हफ्ते पहले हुई थी।
अधिकारी ने बताया कि जुहू पुलिस थाने को एक शिकायत मिली थी, जिसमें यह कहा गया था कि एक्ट्रेस के घर में चोरी हुई है और कुछ कीमती सामान गायब हुए हैं। शिकायत मिलने के तुरंत बाद मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू कर दी गई। जांच टीम ने इस सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। बता दें, पुलिस को चोरी कि जानकारी एक्ट्रेस के हाउसकीपिंग मैनेजर ने दी थी।
View this post on Instagram
मैनेजर की शिकायत पर, भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 457 (छिपकर घर में घुसना या घर तोड़ना), 380 (चोरी), 511 (दंडनीय अपराध करने का प्रयास) के तहत एफआईआर दर्ज की गई। फिर एक्ट्रेस के बंगले के आस-पास के इलाकों में लगे 70 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की। जांच के बाद शहर के विले पार्ले इलाके से दो लोगों को गिरफ्तार किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved