img-fluid

चोरी और सीना जोरी… चीन ने किसके ऊपर लगा दिया बड़ा इल्जाम

July 19, 2025

वीजिंग। चीन की जासूसी कंपनी (China spy Company) ने एक बड़ा इल्जाम लगाया है। इस कंपनी का आरोप है कि कुछ विदेशी इंटेलीजेंस एजेंसियां (foreign intelligence agencies) उसके यहां से रेयर अर्थ मटीरियल की चोरी कर रही हैं। इसके साथ ही कंपनी ने स्मगलिंग पर शिकंजा कसने की मंशा भी जताई है। हालांकि चीन ने किसी देश का नाम नहीं लिया है। बीजिंग इस मटीरियल को रणनीतिक असेट मानता है। उसने वॉशिंगटन के साथ टैरिफ निगोसिएशन में इसका इस्तेमाल करते हुए बार्गेनिंग की थी। गौरतलब है कि अमेरिका से व्यापारिक बातचीत के बाद चीन इस रेयर अर्थ मटीरियल की सप्लाई पर फिर से विचार कर रहा है।


हमारे लोगों को उकसा रहे
चीनी मंत्रालय ने वीचैट पर एक पोस्ट लिखी है। इसमें कहा गया है कि पिछले कुछ साल में विदेशी जासूसों, खुफिया एजेंसियों और उनके एजेंटों ने रेयर अर्थ एलीमेंट चोरी की कोशिश की है। इन लोगों ने हमारे देश के अराजक तत्वों से मिलकर और उन्हें उकसाकर इस दिशा में कोशिशें की हैं। यह हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा है। मंत्रालय ने नागरिकों से अपील की कि वे रेयर अर्थ एलीमेंट्स से संबंधित संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट करें।

तस्करी के तरीकों पर खुलासा
सुरक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उसने एक अनाम देश द्वारा रेयर अर्थ एलीमेंट्स को अवैध रूप से जमा करने की कोशिशों को विफल किया है। मंत्रालय की पोस्ट के मुताबिक इसमें एक ठेकेदार ने पार्सलों पर ‘चीन में मूल रूप से निर्मित नहीं’ का गलत लेबल लगाया है। इसके अलावा उत्पाद की सामग्री और तत्वों को गलत तरीके से दिखाया था। इसके अलावा पोस्ट में यह भी बताया गया है कि तस्करी को कैसे अंजाम दिया जा रहा है। इसके मुताबिक रेयर अर्थ एलीमेंट्स के पावडर को सिरेमिक टाइल्स में छिपाकर ले जाया जा रहा है। इन्हें मशीनरी पार्ट्स लिखे पानी की बोतलों में भी छिपाया जा रहा है।

अमेरिका पर दबाव बनाने में अहम हथियार
चीन ने अमेरिका के साथ ट्रेड वॉर में इन धातुओं और रेयर अर्थ मटीरियल उत्पादन में अपने प्रभुत्व का लाभ उठाया। अमेरिका इलेक्ट्रिक वाहनों सहित विभिन्न उत्पादों के लिए चीनी सप्लाई पर निर्भर है। बता दें कि फोर्ड मोटर कंपनी को बीजिंग द्वारा निर्यात नियंत्रण कड़े करने के बाद अपने एक संयंत्र में उत्पादन घटाना पड़ा। इसके अलावा इन पाबंदियों ने यूरोपीय संघ के साथ तनाव को और बढ़ा दिया, जो इस मामले में चीन के भरोसे है।

Share:

  • डिग्री नहीं देने की धमकी देकर सौ-सौ बार रक्तदान... महिला फुटबॉल कोच पर छात्रों ने लगाए गंभीर आरोप

    Sat Jul 19 , 2025
    ताइपे। ग्रैजुएशन (Graduation) की डिग्री और उसके क्रेडिट्स पाने के लिए अक्सर लोगों को कई असाइनमेंट्स (Assignments) पूरे करने पड़ते हैं। लेकिन हाल ही ताइवान (Taiwan.) के छात्रों ने जो आपबीती सुनाई है, उसे सुनकर आपकी भी रूह कांप जाएगी। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) की एक रिपोर्ट के मुताबिक ताइवान (Taiwan) के एक बड़े […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved