मुंबई (Mumbai)। सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की बड़ी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwarya Rajinikanth) ने तेनामपेट (Teynampet) पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि चेन्नई में ऐश्वर्या (Aishwarya in Chennai) के घर के लॉकर से 60 तोला सोने और हीरे के आभूषण गायब हो गए हैं। गहनों का इस्तेमाल 2019 में बहन सौंदर्या की शादी में किया गया था।
एफआईआर (FIR) की कॉपी के मुताबिक, ऐश्वर्या ने गहने एक लॉकर में रखे थे और यह बात उनके घर के कुछ नौकरों को पता थी। तेनामपेट पुलिस ने आईपीसी की धारा 381 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved