लखनऊ। यूपी (UP) के संभल में समाजवादी पार्टी (SP) के पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खान (Firoz Khan) के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराते हुए बिजली विभाग ने 54 लाख रुपए का जुर्माना लगाा है। 20 अक्टूबर को सपा नेता के निजी दफ्तर में बिजली चोरी पकड़ी गई थी। इस मामले में सपा नेता के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। वहीं सपा नेता फिरोज खान ने इसे अपने खिलाफ राजनीतिक साजिश बताया है।
विभाग की ओर से फिरोज खान को नोटिस भेजकर 15 दिन का समय दया गया है। इस दौरान वह अपना पक्ष रख सकते हैं। बता दें कि इसके पहले फिरोज खान ने कहा था कि उनके यहां जेनरेटर लगा हुआ है। उसी से बिजली का इंतजाम है। उन्होंने आरोप लगाया था कि राजनीतिक साजिश के तहत उनके खिलाफ यह मामला दर्ज कराया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved