
मुंबई: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में BCCI का ऑफिस है जहां से एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है. दरअसल BCCI के ऑफिस में चोरी हुई है और वहां से लाखों का सामान गायब हो गया है. ये खबर जैसे ही सामने आई सभी लोग हैरान रह गए. सभी का यही कहना था कि भारतीय बोर्ड के ऑफिस में इतनी सुरक्षा होने के बावजूद बड़ी चोरी कैसे हो गई. यही नहीं जब इस चोरी करने वाले मास्टरमाइंड के बारे में पता चला तो ऑफिस में भी हलचल मैच गई.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के ऑफिस से आईपीएल जर्सी चोरी हो गई है जिसकी कीमत 6.5 लाख रूपए है. इस चोरी से सभी लोग हैरान हैं. कई लोगों के मन में यही सवाल उठ रहा है कि आखिर वो कौन है जिसने BCCI के ऑफिस में चोरी करने का प्लान बनाया. रिपोर्ट के मुताबिक ये चोर और कोई नहीं बल्कि वहीं का गार्ड फारूक असलम खान है जिन्होंने 261 जर्सियों की चोरी की. इसकी हर एक जर्सी की कीमत 2500 रूपए है.
फारूक को इस चोरी के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार होने के बाद फारूक असलम खान ने खुद पुलिस को बताया कि आखिर क्यों उन्होंने चोरी की? पुलिस ने बताया कि गार्ड ने अपनी ऑनलाइन जुए की लत पूरी करने के लिए इतनी सारी जर्सी चुराई थी. सबसे बड़ी बात ये थी कि उसने किसी एक टीम की नहीं बल्कि अलग-अलग टीमों की जर्सी चुराई थी. चोरी करने के बाद गार्ड ने इन जर्सी को हरियाणा के एक ऑनलाइन डीलर को बेचा जिससे वो सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ था.
अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि ये किट खिलाड़ियों की है या लोगो के लिए थी. ये जर्सी 13 जून को चोरी हुई थी लेकिन चोरी का पता तब चला जब ऑडिट में दिखा कि स्टोर रूम से स्टॉक गायब है. बीसीसीआई अधिकारियों ने इसके बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच की और पाया कि गार्ड एक डिब्बे में जर्सी लेकर जा रहा है. पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि ऑनलाइन डीलर को नहीं पता था कि ये जर्सी चोरी की है.
जो 261 जर्सी चोरी हुई थी उनमें से 50 रिकवर कर ली गई है. फारूक ने कहा कि उन्हें डीलर से पैसे अकाउंट में मिल गए थे लेकिन ऑनलाइन जुए में वो पूरा पैसा हार गए. सूत्र ने बताया कि सभी लोग फारूक का बैंक अकाउंट देख रहे हैं ताकि ये पता चले कि वो सही बोल रहा है या गलत.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved