img-fluid

महाकाली व साईं मंदिर में चोरी… मंदिरों में चोरी से भड़का आक्रोश

December 14, 2021

जबलपुर। घमापुर थाना क्षेत्रातंर्गत पूर्वी करिया पाथर स्थित महाकाली मंदिर व साईं मंदिर में अज्ञात चोरों ने दानपेटियों को तोड़कर चढ़ावे के जेवर व नगदी पार कर दी। मंदिर में चोरी होने की जानकारी जैसे ही क्षेत्रीयजनों को लगी तो मौके पर एकत्रित हो गये और जमकर आक्रोश व्यक्त किया। क्षेत्रीयजनों ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
क्षेत्रीय नागरिक सतीश पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्वी करिया पाटन मरघटाई के समीप प्राचीन व प्रसिद्ध महाकाली मंदिर है, उसी के बाजू से साईं मंदिर भी है। जहां बीती रात अज्ञात लोग दान पेटियों में हाथ साफ कर उसमें रखे जेवर व नगदी चुरा ले गये है। क्षेत्रीयजनों ने बताया कि यह पहली वारदात नहीं है, इससे पूर्व भी तीन से चार मर्तबा मदिरों में चोरी हो चुकी है, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस की लापरवाही के कारण चोरो के हौसले बुलंद है और जिस कारण चोरी की वारदातें घटित हो रहीं है।

असमाजिक तत्वों का लगा रहता है जमावड़ा
थाने पहुंचे क्षेत्रीयजनों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि उक्त क्षेत्र असमाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है। जहां नशेड़ी व अपराधिक तत्वों को जमावड़ा लगा रहता है। क्षेत्र में लगातार लूट व मारपीट की घटनाएं बढ़ रहीं है, लेकिन पुलिस गश्त करने तक की जहमत नहीं उठाती।

Share:

  • पति ने पटरी के पास खड़े होकर कहा-अब नहीं आऊंगा

    Tue Dec 14 , 2021
    महिला ने अधारताल थाने पहुंचकर दी जानकारी जबलपुर। कृषि अभियांत्रिकी पावर हाउस में ड्राईवर के पद पर पदस्थ कर्मी 52 वर्षीय राकेश सिंह ठाकुर विगत 10 दिसंबर को घर से ऑफिस जाने का कहकर निकले फिर वापस नहीं आये। राकेश ने अपने घर फोन कर बताया कि वह सतना जा रहा है और पटरी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved