img-fluid

शमशान में हुई चोरी , राख से अस्थियां चुरा ले गए चोर

June 20, 2022

विदिशा। विदिशा में एक अनोखी चोरी (A unique theft in Vidisha) का मामला सामने आया है। चोरों ने धन दौलत, रूपए-पैसे सोने के आभूषण नहीं, बल्कि शमशान से चिता की राख से अस्थियों (bones from ashes) को चुरा लिया है । अस्थियां लेने गए मृतक के परिजनों को जब अस्थियां नहीं मिली तो उन्होंने नाराजगी जाहिर की और इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।



दरअसल, हरिपुरा के रहने वाले 62 वर्षीय मनमोहन दीक्षित का शनिवार को देहांत हो गया था। परिजनों ने मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया था । जब सोमवार को परिजन खारी उठाने पहुंचे तो चिता से अस्थियां गायब थीं। इतना ही नहीं मृतक की खोपड़ी भी गायब थी। जब वहां आसपास देखा तो नींबू और अन्य सामग्री रखी हुई थी। लोगों का कहना था कि शायद किसी ने तांत्रिक क्रिया की होगी । वहीं, तंत्र क्रिया के चलते मृतक के परिजनों ने काफी नाराजगी जाहिर की।

परिजनों का कहना था कि आज उठावना था जब वह मुक्तिधाम पहुंचे तो अस्थियां नहीं मिली और आसपास नींबू , दीपक मिला था। जिसे देख कर लग रहा है किसी ने तांत्रिक क्रिया की होगी उन्होंने मुक्तिधाम की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लगाया । उनका कहना था कि चौकीदार की मिलीभगत से श्मशान घाट में तांत्रिक क्रिया होती होगी इसलिए चौकीदार से पूछताछ होना चाहिए। मुक्तिधाम मैं सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, उसकी जांच होगी तो सच सामने आएगा । परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की । वहीं, पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है ।

 

 

Share:

  • इंक्रीमेंट होते ही 10 में से 4 कर्मचारी बदल लेते हैं नौकरी

    Mon Jun 20 , 2022
    नई दिल्ली: नौकरीपेशा लोगों का एक सर्वे किया है द ग्रेट रेजिग्नेशन सर्व (The Great Resignation All) ने. इस रिपोर्ट की मानें तो 10 में 4 एम्पलॉई सैलरी बढ़ने (Salary Increment) के बाद अपने मौजूदा संस्थान (existing institutions) से इस्तीफा देना चाहते हैं. द ग्रेट रेजिग्नेशन सर्वे 2022 (The Great Resignation Survey) में कई सेक्टर्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved