विदिशा। विदिशा में एक अनोखी चोरी (A unique theft in Vidisha) का मामला सामने आया है। चोरों ने धन दौलत, रूपए-पैसे सोने के आभूषण नहीं, बल्कि शमशान से चिता की राख से अस्थियों (bones from ashes) को चुरा लिया है । अस्थियां लेने गए मृतक के परिजनों को जब अस्थियां नहीं मिली तो उन्होंने नाराजगी जाहिर की और इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।
परिजनों का कहना था कि आज उठावना था जब वह मुक्तिधाम पहुंचे तो अस्थियां नहीं मिली और आसपास नींबू , दीपक मिला था। जिसे देख कर लग रहा है किसी ने तांत्रिक क्रिया की होगी उन्होंने मुक्तिधाम की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लगाया । उनका कहना था कि चौकीदार की मिलीभगत से श्मशान घाट में तांत्रिक क्रिया होती होगी इसलिए चौकीदार से पूछताछ होना चाहिए। मुक्तिधाम मैं सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, उसकी जांच होगी तो सच सामने आएगा । परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की । वहीं, पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved