
मालदा । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Khadge) ने कहा कि बिना हिंदू-मुसलमान बोले (Without Talking about Hindu-Muslim) उनका (भाजपाइयों का) खाना नहीं पचता (Their (BJP’s) Food cannot be Digested) । कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टिप्पणी के संबंध में यह बात कही ।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “हमारे घोषणापत्र में नारी न्याय, युवा न्याय, किसान न्याय आदि की बात की गई है तो क्या यह मुसलमानों के लिए है? बिना हिंदू-मुसलमान बोले उनका खाना नहीं पचता है…”। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी की रायबरेली से उम्मीदवारी पर कहा, “जनता की इच्छा है कि वे वहां से लड़ें और जीतें। लाखों वोटों से वे जीतेंगे।” कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- “45 साल में इतनी बेरोजगारी बढ़ी जिसकी चिंता उन्हें नहीं है…बेरोजगारी के बारे में बोलने बोलो तो बोलते हैं 2 में से एक भैंस कांग्रेस गायब कर देगी।
उन्हांने कहा-हम बोलते है महंगाई हो गई है कुछ करो तो बोलते हैं आपकी जमीन छीन लेंगे। अमीर गरीब की बढ़ती खाई पर बोलते हैं कांग्रेस आई तो सब लूट कर ले जाएगी…उन्होंने चुनावी बॉन्ड के नाम पर पैसा वसूल किया। उन्होंने चंदा दो धंधा लो का काम किया, सबसे पैसे लेकर टेंडर दिए। कांग्रेस भ्रष्ट है, ये ही बोल कर तुम पावर में आए तुम क्या कर रहे हो? ये हमारी पार्टी के लोगों को तोड़-तोड़ कर लेते हैं… जो भ्रष्ट लोग उनको शामिल करा रहे हैं मैं पूछता हूं क्या वो वहां जाते ही अच्छे हो गए? अमित शाह ने कहा कि हमारे पास जो लोग आए उनको हम एक-एक कर देखेंगे उसके बाद जो कलंकित है उसे निकाल देंगे।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved