img-fluid

उनकी चौकियां बर्बाद… आर्मी ऑफिसर ने बताया- LoC पर क्यों बौखलाया पाकिस्तान

May 21, 2025

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद से ही भारत अलर्ट मोड पर है और पाकिस्तान की हर हरकत पर नजर रखी जा रही है. इसी के चलते जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एलओसी पर भारतीय सेना तैनात है. सेना के अधिकारी ने इसी दौरान बताया कि कैसे उन्होंने सफल ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया और इसी के बाद पाकिस्तान एलओसी पर बौखला गया और उस ने निर्दोष लोगों को निशाना बनाया.

भारतीय सेना के एक अधिकारी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा, ऑपरेशनसिंदूर दुश्मन के कायरतापूर्ण उकसावे का हमारा जोरदार जवाब था. साथ ही उन्होंने कहा, संदेश बहुत साफ है – वो हम पर गोलियां चलाते हैं और हम भारतीय सेना पूरे क्रोध के साथ जवाबी कार्रवाई करेंगे.


ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बात करते हुए सेना के अधिकारी ने बताया, जब हम पर भारी गोलाबारी हुई और वो हमारी सैन्य पॉजिशन पर हमला करने में विफल रहे, तो फिर वो भारी तोपखाने और बिना किसी वजह के गोलीबारी करके निर्दोष नागरिकों और पवित्र धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाने लगे.

अधिकारी ने आगे कहा, मैं फॉरवर्ड पोस्ट पर कंपनी कमांडर था और मैंने स्थिति की कमान संभाली. हमने अपने सभी भारी गोलीबारी वाले हथियार निकाल दिए और दुश्मन पर टूट पड़े. 6 मई की रात को, भारतीय सेना के सभी हथियारों ने दिए गए फायर ऑर्डर के अनुरूप काम किया और प्रत्येक दुश्मन पोस्ट पर हमला किया गया.

अधिकारी ने कहा, हमने समय की खुफिया जानकारी हासिल करने के लिए ड्रोन सहित उच्च-स्तरीय निगरानी डिवाइस का इस्तेमाल किया, जिससे हम उन के अटैक को पूरी तरह से नष्ट करने में मदद मिली. हमने ड्रोन-जैमिंग और स्पूफिंग का भी इस्तेमाल किया. उनके पोस्ट अब बर्बाद हो गए हैं.

Share:

  • जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने खीर भवानी मंदिर में की पूजा, चढ़ाए फूल, आरती भी की

    Wed May 21 , 2025
    नई दिल्‍ली ।  जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Chief Minister Omar Abdullah) ने मंगलवार को गांदरबल जिले में खीर भवानी मंदिर (Kheer Bhavani Temple) में पूजा-अर्चना (Worship) की। मंदिर में उन्होंने फूल चढ़ाए और आरती भी की। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सीएम उमर कश्मीरी पंडितों के लिए बेहद खास […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved