
इन्दौर। फूटी कोठी क्षेत्र में सडक़ पर लगने वाली सब्जी मंडी को लेकर निगम, पुलिस और व्यापाारियों के बीच पिछले तीन माह से मशक्कत चल रही है। निगम पुलिस बल की मदद से मंडी हटाता है और थोड़े दिनों में फिर वहीं मंडी लगने लग जाती है। 70 कालोनियों के लोग परेशान हैं। आज सुबह निगम की टीम फिर पहुंची और व्यापारियों को हटाया।
फूटी कोठी चौराहे पर बन रहे फ्लायओवर के चलते चंदननगर की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह बंद कर दिया गया है और दोनों ओर की सर्विस रोड से आवागमन जारी है, लेकिन एक सर्विस रोड पर लगने वाली सब्जी मंडी के कारण जाम की नौबत बनती है। खासकर शाम के समय स्थिति ज्यादा खराब हो जाती है। सर्विस रोड के फुटपाथों पर दुकानदार रोज दुकानें लगा लेते हैं और सडक़ पर खड़े वाहनों के कराण आवागमन बंद हो जाता है।
आसपास की 70 कालोनियों के रहवासी परेशान होकर निगमायुक्त से शिकायत करने पहुंचे थे। आज सुबह फिर निगम का अमला क्षेत्र में पहुंचा और सब्जी व्यापारियों को चेतावनी देकर आईडीए के खाली प्लाट पर उनकी अस्थायी बसाहट की गई। इससे पहले भी निगम की टीम ने उन्हें खाली पड़ी जमीन पर जगह दे चुकी थी, लेकिन व्यापारियों ने धीरे-धीरे फिर सर्विस रोड पर दुकानें लगा ली थीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved