img-fluid

फिर स्कूल के बच्चे प्राचार्य के खिलाफ सड़कों पर निकले

July 25, 2025

  • इंदौैर के समीप मोरोद स्थित होस्टल में प्रिंसिपल के खिलाफ बच्चों का मोर्चा
  • 15 किलोमीटर पैदल चलते हुए कलेक्टर कार्यालय के लिए निकले

इंदौर। खंडवा रोड स्थित एकलव्य मॉडल रेसीडेंशियल स्कूल के 70 बच्चे एक बार फिर छात्रावास की अव्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर कार्यालय की तरफ पैदल चल पड़े हैं। इन छात्रों का आरोप है कि प्राचार्य द्वारा जातिगत भेदभाव किया जाता है और शिक्षा के अलावा दूसरे कामों के लिए दबाव डाला जाता है। प्राचार्य से शिक्षक भी पीडि़त हैं। स्कूल में फैली अव्यवस्था और छात्रावास में सुविधा नहीं मिलने के कारण लंबे समय से परेशान छात्रों ने बताया कि हाल ही में एक छात्रा को पैनिक अटैक आया था और उस दौरान उसे स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में बहुत देर की और छात्रा आधे घंटे तड़पती रही। छात्रावास से बच्चों को अस्पताल ले जाने के लिए वाहन उपलब्ध कराया गया है, लेकिन उसका उपयोग प्राचार्य द्वारा निजी कामों में किया जा रहा है और छात्रों को वंचित रखा जा रहा है।


निर्देश के बाद भी निरीक्षण नहीं
हाल ही में कमिश्नर दीपक सिंह ने छात्रावासों का औचक निरीक्षण करने के लिए टीम गठित की है, लेकिन उसके बावजूद आज तक किसी भी छात्रावास का निरीक्षण नहीं किया गया है। कलेक्टर द्वारा हाल ही में महू क्षेत्र के छात्रावास में फूड पॉइजनिंग की घटना के बाद जांच करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उसकी भी धज्जियां उड़ाकर रख दी गई हैं।

प्रचार के लिए मोर्चा तो नहीं
कुछ साल पूर्व भी इसी स्कूल के ही छात्रों ने पैदल मार्च निकाला था और उस समय मीडिया ने उन्हें प्रमुखता दी थी। आशंका यह भी है कि यह छात्र फिर एक बार प्रचार के लिए सडक़ों पर तो नहीं उतरे।

Share:

  • उल्लू ऐप, ALTT, बिग शॉट्स जैसे कई ऐप बैन, सॉफ्ट पोर्न कंटेंट को लेकर सरकार एक्शन में

    Fri Jul 25 , 2025
    नई दिल्ली. केंद्र सरकार (Central government) ने सॉफ्ट पोर्न कंटेंट (soft porn content) पर कड़ा एक्शन लेते हुए उल्लू ऐप (Ullu App), ALTT, देसीफ्लिक्स और बिग शॉट्स जैसे कई ऐप्स पर बैन लगा दिया है. इस संबंध में सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया है. सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को निर्देश दिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved