
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 1 जुलाई से बिजली 10 पैसे प्रति यूनिट बढ़ गई है। अब 200 यूनिट पर 32 रुपए देने पड़ेगे। 1 जुलाई से फ्यूल कॉस्ट (fuel cost) प्रति यूनिट 16 पैसे देने होंगे। मध्य प्रदेश पॉवर मैनेजमेंट कंपनी (Madhya Pradesh Power Management Company) तीन माह में फ्यूल कॉस्ट तय करती है। अब तक मार्च से जून तक का फ्यूल कॉस्ट प्रति यूनिट 6 पैसा था। जिसे जुलाई से सितंबर तक 10 पैसे बढ़ाकर 16 पैसे प्रति यूनिट कर दिया है। इससे प्रदेश में प्रति यूनिट बिजली महंगी हो गई है। पिछली दो तिमाही से फ्यूल कॉस्ट बढ़ाया जा रहा है।
ऐसे समझे अभी तक 100 यूनिट पर 6 पैसे प्रति यूनिट के अनुसार 6 रुपए फ्यूल कॉस्ट लग रहा था। जो अब 16 पैसे प्रति यूनिट के अनुसार 16 रुपए लगेगा। वहीं, 200 यूनिट पर 12 रुपए की जगह 32 रुपए और 300 यूनिट पर 18 रुपए की जगह 48 रुपए देना होगा। बता दें बिजली पॉवर मैनेजमेंट कंपनी तीन माह में फ्यूल कॉस्ट बिजली उत्पादन के लिए प्लॉट में जलने वाले कोयले समेत अन्य खर्चों के आधार पर निकालती है। इसकी दरों में कमी और बढ़ोतरी होती रहती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved