
वाशिंगटन। दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (World’s richest person Elon Musk) ने बीते सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) के साथ हुई बहस के बाद बुधवार को सार्वजनिक रूप से खेद जताया। इसके बाद अब ट्रंप ने कहा है कि मस्क ने एक अच्छा कदम उठाया है। इसके बाद अब दोनों के बीच सुलह के आसार नजर आ रहे हैं। बता दें कि कभी एक-दूसरे के बेहद करीबी रहें मस्क और ट्रंप के बीच बीते सप्ताह तीखी बहस देखने को मिली थी।
मस्क ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा था, “मुझे पिछले सप्ताह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में किए गए अपने कुछ पोस्ट पर पछतावा है। मैं बहुत आगे निकल गया।” इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप ने न्यूयॉर्क पोस्ट को दिए गए एक ब्रीफ इंटरव्यू के दौरान कहा, “मुझे लगता है कि उन्होंने ऐसा करके बहुत अच्छा किया है।”
जेडी वेंस से भी हुई थी बात
जानकारी के मुताबिक मस्क ने माफी मांगने से पहले सोमवार को ट्रंप से फोन पर बात की थी। वहीं शुक्रवार को मस्क ने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और वाइट हाउस की चीफ ऑफ स्टाफ सूजी विल्स से भी बात की थी। दोनों ने ही मस्क से ट्रंप के साथ विवाद को खत्म करने की अपील की थी।
मस्क को मिली राहत
इस बीच वाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया है कि ट्रंप और अरबपति के बीच सुलह होने की वजह से उनकी सरकार ने मस्क की कंपनियों के साथ किए गए किसी भी अनुबंध की समीक्षा नहीं की है। इससे पहले बहस के दौरान ट्रंप ने मस्क की कंपनियों को दी जाने वाली सब्सिडी रोकने की धमकी दे दी थी।
ट्रंप ने कही थी बड़ी बात
बता दें कि ट्रंप और मस्क के बीच बहस तब शुरू हुई जब टेस्ला सीईओ ने ट्रंप द्वारा लाए जाने वाले एक बिल कानून की सार्वजनिक रूप से निंदा की। इसके बाद विवाद बढ़ता गया। इसके बाद ट्रंप ने बीते शनिवार को एनबीसी न्यूज को एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें मस्क के साथ संबंध सुधारने में कोई दिलचस्पी नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved