
उज्जैन। स्मार्ट मीटरों की कई शिकायतें आ रही है लेकिन बदलने में विद्युत कंपनी आना कानी कर रही है। हर महीने रीडिंग के झंझट से मुक्ति और अन्य सुविधाओं का हवाला देकर विद्युत वितरण कंपनी पिछले दो साल से शहर में उपभोक्ताओं के यहां पुराने मीटर निकालकर नए स्मार्ट मीटर लगा रही है। शहर में बिजनी कंपनी के करीब 1 लाख 27 हजार से अधिक उपभोक्ता हैं। कंपनी अभी तक लगभग 27 हजार लोगों के यहां नए मीटर लगा चुकी है। यह आंकड़ा कुल उपभोक्ताओं की संख्या का लगभग 20 प्रतिशत है। 70 से 80 फीसदी उपभोक्ताओं के यहां अभी भी मीटर नहीं बदल पाए हैं। इधर जिन 20 फीसदी उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लग गए हैं उनमें से आधे से ज्यादा लोग मीटर में तकनीकि गड़बड़ी का खामियाजा भुगत रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved