
नई दिल्ली । जेएनयू की कुलपति शांतिश्री धूलिपुडी पंडित (Vice Chancellor Shantisree Dhulipudi Pandit) ने सोमवार को कहा कि मानवशास्त्रीय रूप से देवता ऊंची जाति के नहीं होते। भगवान शिव (Lord Shiva) अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति जाति (Scheduled Tribe Caste) के हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैं सभी महिलाओं को बता दूं कि मनुस्मृति के अनुसार सभी महिलाएं शूद्र हैं। इसलिए कोई भी महिला यह दावा नहीं कर सकती कि वह ब्राह्मण या कुछ और है। शादी के बाद महिला को जाति मिलती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved