img-fluid

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कई जगहों पर गड्ढे, अखिलेश यादव ने सरकार पर कसा तंज

August 14, 2025

लखनऊ। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से दो वीडियो पोस्ट कर दावा किया कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) पर कई जगहों पर गड्ढे (Pits) हो गए हैं। अखिलेश यादव एक्स पर वीडियो शेयर कर कहा कि बीजेपी राज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पूरी तरह से उपेक्षित है। एक्सप्रेसवे सबसे कम समय में सबसे अच्छे एक्सप्रेसवे के रूप में बनने पर पूरे देश के लिए डिज़ाइन, टेक्नोलॉजी और क्वॉलिटी के लिए उदाहरण बना, उसकी केवल देखभाल तक ये भाजपाई (BJP) कर नहीं पा रहे हैं।


अखिलेश यादव ने कहा कि हर दिन जो 2 करोड़ रुपये का टोल वसूला जा रहा है वो किस गड्ढे को भर रहा है? यदि तुरंत सुनवाई नहीं हुई और रिपेयरिंग का काम शुरू नहीं हुआ तो हर गड्ढे में एक सामाजिक कार्यकर्ता को खड़ा करके, सोती हुई भाजपा सरकार का ध्यानाकर्षण किया जाएगा। सपा प्रमुख अखिलेश यादव की तरफ से शेयर किए गए वीडियो में दिख रहा है कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कई जगहों पर छोटे और बड़े गड्ढे हैं। कुछ गड्ढों में पानी भी भरा हुआ है। इसके अलावा हाइवे पर कुछ स्थानों पर सड़कें टूटी भी हैं और गिट्टियां उखड़ गई हैं। इससे हाइवे पर चलने वाले वाहनों का एक्सीडेंट भी हो सकता है।

Share:

  • लॉरेंस बिश्नोई का करीबी गैंगस्टर रणदीप मालिक अमेरिका में गिरफ्तार, नादिर शाह मर्डर केस में था वांटेड

    Thu Aug 14 , 2025
    डेस्क। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का करीबी रणदीप मालिक (Randeep Malik) अमेरिका (America) में गिरफ्तार (Arrest) हुआ है। गैंगस्टर रणदीप मालिक को अमेरिका की संघीय कानून प्रवर्तन (Federal Law Enforcement) और खुफिया एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (Federal Bureau of Investigation) ने गिरफ्तार किया है। रणदीप अमेरिका में बैठकर लॉरेंस के इशारे पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved