
मुंबई। पिछले एक सप्ताह से महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार (Fadnavis government of Maharashtra) में मंत्रियों के बदलाव की चर्चा ज़ोरों पर है। ऐसे में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Chief Minister Devendra Fadnavis) ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। दोनों नेताओं के बीच करीब 25 मिनट तक बातचीत हुई। इस मुलाकात के बाद अजीत गुट और शिंदे गुट के कुछ मंत्रियों के पसीने छूट रहे हैं। ये वे मंत्री हैं जिन्होंने अपनी ही सरकार की छवि खराब की है।
सबसे पहले पायदान पर हैं अजीत गुट के विधायक और कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे, जो हाल ही में विधान परिषद में रमी खेलते हुए पकड़े गए थे। शिंदे गुट के विधायक और मंत्री संजय शिरसाट पर भी गाज गिरने के पूरे आसार हैं। शिरसाट का नोटों के बैग के साथ वीडियो वायरल हुआ था। शिंदे गुट के राज्य मंत्री योगेश कदम के परिवार के नाम पर बार का लाइसेंस पाया गया।
इतना ही नहीं, विपक्ष का आरोप है कि बार की आड़ में वहां डांस बार चलाया जा रहा है। शिंदे गुट के मंत्री संजय राठौड़ और भरत गोगावले को लेकर भी शिकायतें सीएम के पास पहुंच चुकी हैं। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में दावा किया गया है कि जल्द ही फडणवीस सरकार के 8 मंत्रियों की विकेट गिरने वाली है। ये सभी मंत्री शिंदे और पवार की पार्टी के हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हैं लेकिन सरकार का रिमोट कंट्रोल अमित शाह के पास है।
महाराष्ट्र में नई सरकार आने के बाद सीएम और दो डिप्टी सीएम ने शपथ ली थी। इसके बाद हुए मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान सभी मंत्रियों को बता दिया गया था कि परफॉर्मेंस ठीक नहीं रहा तो मंत्री पद से हटाया जाएगा। पिछले कुछ दिनों से फडणवीस सरकार की फजीहत इन सहयोगी दलों के मंत्रियों ने की है। ऐसे में बीजेपी के मंत्री भी सीएम से मांग कर रहे हैं कि इन मंत्रियों को रोका जाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved