img-fluid

इस मंदिर में है 500 साल पुराना शंख, महाभारत से जुड़ा है इतिहास; 2 किमी दूर तक जाती है आवाज

October 30, 2023

पटना: सनातन धर्म में शंखों को धार्मिक आयोजनों में व‍िशेष माना गया है. मान्‍यता है कि इसकी ध्‍वन‍ि जहां तक जाती है वहां तक वातावरण में सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होता है. महाभारत काल में भी युद्ध की शुरूआत शंखनाद से ही होती थी. कहा जाता है कि उस समय भगवान कृष्ण के पास एक खास प्रकार का शंख हुआ करता था. जिसे पाञ्चजन्य कहा जाता है. यह भगवान विष्णु का शंख है. आज के समय में इस तरह का शंख देख पाना सौभाग्य की बात है और यह सौभाग्य पटना वालों को मिल रहा रहा है. दरअसल, पटना में एक ऐतिहासिक ठाकुरबाड़ी है, जहां शंखों का संग्रह है. इसी संग्रह में एक पाञ्चजन्य शंख भी है. इसकी आयु 500 साल से भी ज्यादा है.


पटना के बाकरगंज में मौजूद भीखमदास ठाकुरबाड़ी मंदिर जितना ऐतिहासिक है, उतना हीं ऐतिहासिक यहां की चीजें है. यह ठाकुरबाड़ी ऐतिहासिक शंखों के संग्रह के लिए प्रसिद्ध है. यहां 500 साल से भी ज्यादा पुराने शंख रखे हुए हैं. यहां 100 ग्राम से लेकर ढाई किलो तक के शंख देखे जा सकते हैं. मंदिर के पुजारी विधार्थी जी मानें तो इस मंदिर से जुड़े पूर्वजों इसे यहां लेकर आए होंगे. यहां अलग-अगल आकार और वजन के हिसाब से कुल शंखों की संख्या 25 है. इसमें सबसे ऐतिहासिक और दुर्लभ शंख पाञ्चजन्य है. मंदिर के महंत बताते हैं कि साधु-संत अपने तीर्थ के क्रम में विभिन्न जगहों से लाकर ठाकुरबाड़ी में शंख रखते हैं. इसी प्रकार यह शंख भी यहां पहुंचा है.

Share:

  • ऐसा क्‍या हुआ कि हाईकोर्ट हो गया एक मजिस्‍ट्रेट से नाराज, कहा- अपने हिसाब से कानून बना रहे हो, और...

    Mon Oct 30 , 2023
    डेस्क: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने हाल ही में वित्तीय संपत्तियों के प्रतिभूतिकरण और पुनर्निर्माण और सुरक्षा हित प्रवर्तन अधिनियम (सरफेसी अधिनियम) के तहत कार्यवाही से निपटने के दौरान कानून की “अपनी सुविधा के अनुसार” व्याख्या करने के लिए एक अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) की आलोचना की. एसएमएफजी इंडिया क्रेडिट कंपनी लिमिटेड बनाम एडीएम इंदौर एवं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved